
छठ पर्व का आज दूसरा दिन है और इस दिन को खरना कहा जाता है। छठ के दूसरे दिन व्रती पूरे दिन निर्जला उपवास करती हैं और शाम को पूजा करने के बाद गुड़ से बनी खीर और रोटी खाती हैं। माना जाता है कि खरना पूजन के बाद ही घर में देवी षष्ठी का आगमन हो जाता है। इसके बाद तीसरे दिन शाम के समय डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।
पुराणों के अनुसार भगवान सूर्य को अर्ध्य देने का महत्व मिलता है। बताया गया है की सूर्य को प्रतिदिन अर्ध्य देने से स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है। कार्तिक मास में सूर्य को अर्ध्य देने से सालभर सूर्य की उपासना का फल प्राप्त होता है। वहीं कार्तिक के पवित्र मास की षष्ठी तिथि को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। मान्यता है की अत्सगामी सूर्य को अर्घ्य देने से सुख-संपदा प्राप्त होती है। इतना ही नहीं इसके कई ओर भी फायदे हैं आइए जानते हैं इसके मिलते हैं कितने लाभ...
छठ पूजा से मिलता है आंखों को लाभ
छठ पूजा का बहुत अधिक महत्व माना जाता है। इसमें सूर्य की उपासना की जाती है। वहीं सूर्य इस पर्व में डूबते और उगते सूर्य को अर्ध्य दिया जाता है। ज्योतिषशास्त्र में सूर्य को नेत्र का कारण ग्रह भी माना जाता है। इसलिये आंखों की ज्योति के लिये अस्तगामी यानी डूबते सूर्य को अर्ध्य देने से नेत्र रोद व चर्म रोगों से मुक्ति मिलती है।
ज्ञान और बुद्धि के लिए छठ पर्व
सूर्य उपासना करने वाले व्यक्ति को गायत्री माता का पूरा आशीर्वाद मिलता है। क्योंकि सूर्य का संबंध गायत्री माता से होता है और मां गायत्री बुद्धि और ज्ञान की देवी कहलाती हैं। इसलिये यदि ज्ञान और बुद्धि में वृद्धि चाहते हैं तो सूर्य को अर्घ्य दें।
छठ पूजा से स्वास्थ्य लाभ
कमर तक जल में प्रवेश करके सूर्य को देखते हुए अर्घ्य देने से पेट संबंधित रोगों के साथ-साथ कई प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है। यही कारण है कि डूबते और उगते हुए सूर्य को जल में खड़े होकर अर्घ्य दिया जाता है।
छठ पूजा से मिलता है नौकरी में लाभ
सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है। जो जातक सरकारी नौकरी करना चाहते हैं या फिर जो सरकारी क्षेत्र में काम करते हैं तो प्रमोशन चाहते हैं तो, कार्तिक मास में सूर्य को अर्घ्य देने से बहुत जल्द आपको फायदा होगा।
छठ पूजा का न्याय पाने में लाभ
सूर्य को विजय, प्रतिष्ठा और सम्मान का कारक ग्रह माना जाता है। वहीं सूर्योपासना करने से सूर्य को अर्घ्य देने से जातक को कोर्ट-कटहरी के मामलों में विजय प्राप्त होती है।
Updated on:
01 Nov 2019 12:54 pm
Published on:
01 Nov 2019 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
