6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वप्न शास्त्र: सपने में पहाड़ पर चढ़ना देता है मेहनत सफल होने का संकेत, लेकिन सपने में पहाड़ से उतरना शुभ संकेत है या अशुभ?

स्वप्न शास्त्र: स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में पहाड़ पर चढ़ना आपके किसी कार्य के सफल होने का संकेत देता है। लेकिन आइए जानते हैं कि सपने में पहाड़ से उतरना जैसे पहाड़ से जुड़े अन्य सपनों का क्या है अर्थ। क्या ये शुभ संकेत हैं या अशुभ...

2 min read
Google source verification
dream interpretation, dream interpretation mountain crumbling, dream interpretation mountain climbing, swapna shastra in hindi, सपने में पहाड़ चढ़ना, पहाड़ से गिरना, पहाड़ से उतरना, पहाड़ टूटते देखना, शुभ सपने, अशुभ संकेत, कार्य सफल, धन हानि,

स्वप्न शास्त्र: सपने में पहाड़ पर चढ़ना देता है मेहनत सफल होने का संकेत, लेकिन सपने में पहाड़ से उतरना शुभ संकेत है या अशुभ?

सपने में दिखाई देने वाली चीजें हमें कई प्रकार के संकेत देती हैं। कभी ये संकेत आपके लिए शुभ होते हैं तो कभी भविष्य में होने वाली किसी अनहोनी का अंदेशा माने जाते हैं। वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में पहाड़ पर चढ़ना आपके किसी कार्य के सफल होने का संकेत देता है। लेकिन आइए जानते हैं कि सपने में पहाड़ से उतरना जैसे पहाड़ से जुड़े अन्य सपनों का क्या है अर्थ। क्या ये शुभ संकेत हैं या अशुभ...

1. पहाड़ पर चढ़ना
सपने शास्त्र के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति सपने में खुद को पहाड़ पर चढ़ते हुए देखता है, तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपने का मतलब है कि आपने जिस काम के लिए मेहनत की है, उसका बहुत ही जल्द आपको मीठा फल मिलने वाला है। वहीं अगर किसी काम में अड़चनें आ रही हैं तो ये सपना निकट समय में उनके समाप्त होना का भी संकेत देता है।

2. पहाड़ से उतरना
यदि कोई व्यक्ति सपने में खुद को पहाड़ से आसानी से उतरते हुए पाता है तो स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब है कि आपकी सारी चिंताओं का अंत होने वाला है। चाहे वे चिंताएं आपके घर-परिवार से जुड़ी हों या व्यापार से, आपको सभी का हल जल्द ही मिलने वाला है।

3. पहाड़ से गिरना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में यदि आप खुद को पहाड़ से गिरते हुए देखते हैं तो यह कोई शुभ संकेत नहीं है। क्योंकि ऐसा सपना बताता है कि आपको आने वाले समय में अपने कार्यों में कुछ परेशानियों को झेलना पड़ सकता है। इसलिए पहले से ही सतर्क रहें और हर फैसला सोच-समझकर लें।

4. पहाड़ टूटते देखना
सपने में पहाड़ टूटते हुए देखना कोई अच्छा संकेत नहीं है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपने का मतलब है कि आपको आने वाले समय में धन से जुड़े कुछ नुकसान झेलने पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ज्योतिष शास्त्र: शुक्र ग्रह के संतुलन से बढ़ती है संतान प्राप्ति की संभावना, तो आइए जानें किन ज्योतिष उपायों द्वारा संतान सुख मिलने की है मान्यता