22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vastu: जीवन में ढेरों परेशानियां खड़ी कर सकता है घर की इस दिशा का दूषित होना

दक्षिण व पश्चिम दिशा के मध्य का कोण नैऋत्य कोण कहलाता है जिसका संबंध घर के सदस्यों के चरित्र से होता है। वास्तु विशेषज्ञों के मुताबिक यदि घर का यह कोना दूषित होता है तो

2 min read
Google source verification
vastu shastra, vastu tips for home, vastu shastra for naritya kon in hindi, nairitya kon, vastu tips for prosperity and wealth, vastu tips for health problems, vastu dosh ke upay, नैऋत्य कोण के दोष, नैऋत्य कोण में क्या होना चाहिए, दक्षिण-पश्चिम दिशा का वास्तु

Vastu: जीवन में ढेरों परेशानियां खड़ी कर सकता है घर की इस दिशा का दूषित होना

वास्तु में प्रत्येक दिशा और स्थान का अपना महत्व बताया गया है। इसे ध्यान रखकर ही घर और अपने कार्यस्थल का निर्माण किया जाए तो जीवन में सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है। दक्षिण व पश्चिम दिशा के मध्य का कोण नैऋत्य कोण कहलाता है जिसका संबंध घर के सदस्यों के चरित्र से होता है। वास्तु विशेषज्ञों के मुताबिक यदि घर का यह कोना दूषित होता है तो इसका नकारात्मक प्रभाव घर के लोगों के चरित्र पर भी पड़ता है। तो आइए जानते हैं घर की नैऋत्य कोण के दूषित होने से घर के लोगों पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है...

पैरों से जुड़ी समस्या होना
वास्तु शास्त्र के अनुसार नैऋत्य दिशा का स्वामी राहु-केतु ग्रह हैं। नैऋत्य कोण के दूषित होने से ये ग्रह घर के मुखिया के नितंब भाग और पांव की एड़ियों पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। वहीं अगर नैऋत्य कोण में कांटेदार पौधे लगी हो तो भी ग्रह स्वामी अक्सर बीमार रहता है और घर की सुख-संपदा भी दूर होने लगती है। इसके अलावा इस बात का ध्यान रखें कि नैऋत्य कोण में मंदिर कभी ना बनाएं, नहीं तो घर के बुजुर्ग को पैरों की रोग हो सकते हैं।

मानसिक तनाव में वृद्धि
नैऋत्य कोण में साफ-सफाई ना रखने या गंदे होने से ना केवल मानसिक तनाव में वृद्धि नहीं होती है बल्कि आपसे ईर्ष्या रखने वाले लोग भी अधिक होते हैं। वहीं यदि आप किसी कोर्ट-कचहरी के मुकदमे में फंसे हैं तो उसमें जीत हासिल करने में भी ढेरों समस्याएं पैदा होने लगती हैं।

आर्थिक परेशानियों से घिरना
वास्तु शास्त्र के अनुसार नैऋत्य कोण के खाली होने का प्रभाव आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है। यदि नृत्य कोण को खाली रखा जाए तो घर के स्वामी को आर्थिक संकटों से जूझना पड़ सकता है। इसलिए घर की इस दिशा को हमेशा भारी रखना चाहिए।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: गरुण पुराण: क्यों किसी की मृत्यु के बाद घरों में नहीं जलता चूल्हा