29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोमवार के दिन करें ये उपाय, भगवान शिव के साथ मिलेगी चंद्र देव की कृपा

नवग्रहों में चंद्र देव को मन का कारक माना जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Devendra Kashyap

Dec 22, 2019

chandra_dev_shiva.jpg

कुंडली के नवग्रहों में चंद्र देव को मन का कारक माना जाता है। माना जाता है कि अशांत मन और बेचैनी का कारण चंद्रमा ही होते हैं। कुंडली में चंद्र दोष के कारण गृह क्लेश, मानसिक विकार, माता-पिता की बीमारी, दुर्बलता, धन की कमी जैसी समस्याएं सामने आती हैं।


जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सोमवार का दिन भगवान शिव के साथ-साथ चंद्र देव का दिन है। ऐसे में चंद्र देव से जुड़े तमाम दोषों को दूर करने और कृपा पाने के लिए सोमवार के दिन इन उपायों को करने से सारे दोष दूर हो जाएंगे…


सोमवार के दिन चंद्र देव की कृपा पाने के लिए दूध में काले तिल मिलाकर रुद्राभिषेक करें। माना जाता है कि ऐसा करने से चंद्र देव से संबंधी सभी दोष दूर हो जाते हैं और भगवान शिव और चंद्र देव की कृपा प्राप्त होने लगती है।


सोमवार के दिन चंद्र देव की कृपा पाने के लिए चांदी के पात्र में गंगाजल, दूध, चावल और बताशा या चीनी डालकर चंद्रमा को अर्घ्य दें। ध्यान रखें कि सूर्यास्त होने के बाद ही चंद्रमा को अर्घ्य दें।


सोमवार के दिन दूध और चावल की खीर बनाकर गरीब, असहाय लोगों में दान करें। ऐसा करने से चंद्र देव की कृपा आप पर बरसने लगेगी।


मान्यता है कि सोमवार या पूर्णिमा के दिन दूध, चावल, सफेद कपड़े, चीनी, सफेद चंदन और दही का दान करने से चंद्रदेव की कृपा प्राप्त होती है। इसके अलावा पूर्णिमा के दिन चंद्र देव का दर्शन करें और चंद्र मंत्र का जप करें और हर दिन माता-पिता का पैर छू कर आशीर्वाद लें।