
मान्यता- गुरुवार को साबुन से कपड़े धोने से छिन सकती है घर की सुख-समृद्धि, कुंडली में बृहस्पति ग्रह को मजबूत रखने के लिए ना करें ये काम
हिंदी पंचांग में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी ग्रह अथवा देव से संबंधित माने गए हैं। इन सातों दिनों में से गुरुवार को बृहस्पति देव, ब्रह्मा तथा भगवान विष्णु जी को समर्पित माना गया है। वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुछ कार्य ऐसे हैं जिन्हें वार या तिथि अनुसार शुभ नहीं माना गया है। इसी प्रकार गुरुवार या बृहस्पतिवार को जहां पीले वस्त्र धारण करने और विष्णु जी की पूजा से सुख-शांति बनी रहती है, वहीं कुछ कार्य ज्योतिष के अनुसार करना अशुभ माना गया है। तो आइए जानते हैं गुरुवार के दिन किन कार्यों को करने की है मनाही...
1. साबुन से कपड़े न धोएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार के दिन साबुन से कपड़े धोने की मनाही है क्योंकि इसे बृहस्पति ग्रह का परिचायक माना जाता है और ऐसा करने से आर्थिक स्थिति को हानि होती है। मान्यता है कि यदि गुरुवार के दिन घर की महिला साबुन से कपड़े धोती है तो कपड़ों के मैल के साथ पानी में घर की सुख-समृद्धि भी धुल जाती है। अगर ज्यादा जरूरी हो तो आप केवल पानी में कपड़ों को खंगाल सकते हैं।
2. पैसों का लेन-देन ना करें
बृहस्पतिवार के दिन लेन-देन करने को भी सही नहीं माना जाता है। इस दिन न तो किसी से पैसे लेने चाहिएं और न ही किसी को उधार देना चाहिए। ज्योतिष अनुसार मान्यता है कि ऐसा करने से आप पर ही कर्जा बढ़ सकता है।
3. गुरुवार को महिलाएं बाल धोने से बचें
शास्त्रों में माना गया है कि एक स्त्री की कुंडली का बृहस्पति ग्रह उसके पति और बच्चों के जीवन को भी प्रभावित करता है। इसलिए गुरुवार के दिन जो महिलाएं बाल धोती हैं या बाल कटवाती हैं उनकी कुंडली में बृहस्पति ग्रह कमजोर होता है जिससे पति और संतान की तरक्की में बाधा उत्पन्न हो सकती है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों भैरवनाथ से छिपकर मां वैष्णो को गुफा में बिताने पड़े 9 महीने, जानें वैष्णो देवी मंदिर की इस गुफा से जुड़ी पौराणिक कथा
Updated on:
08 Jun 2022 01:36 pm
Published on:
08 Jun 2022 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
