
स्वप्न शास्त्र: कभी ना बताएं दूसरों को ऐसे सपने, शुभ फलों में हो सकती है कमी
सपनों का दिखाई देना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने हमें कई तरह के शुभ या अशुभ संकेत देते हैं। बहुत से सपने होते हैं जो हमें नींद खुलने के बाद याद नहीं रहते और जो याद रह जाते हैं उत्सुकतावश हम लोगों से उनके बारे में बातचीत भी करते हैं। लेकिन स्वप्न शास्त्र में कुछ ऐसे सपने बताए गए हैं जिन्हें दूसरों को कभी नहीं बताना चाहिए अन्यथा उनसे मिलने वाले शुभ परिणामों में कमी हो सकती है। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वे सपने...
सपने में चांदी से भरा कलश दिखाई देना
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति सपने में चांदी के आभूषणों से भरा कलश देखता है तो ऐसे सपने को किसी और से कभी साझा न करें। मान्यता है कि सपने में चांदी के आभूषणों से भरा कलश देखने का मतलब है कि आपके आने वाले समय में जीवन की सभी बाधाएं और कष्ट दूर होने वाले हैं।
सपने में फूलों का बगीचा देखना
स्वप्न विज्ञान कहता है कि यदि आपको सपने में लाल फूलों का बगीचा या प्रकृति से जुड़ी अन्य चीजें जैसे नदी, पहाड़, पेड़-पौधे आदि दिखाई देते हैं तो ऐसा सपना बहुत शुभ माना जाता है। इस सपने का अर्थ है कि जल्द ही में आपको कोई खुशखबरी मिलने वाली है। इसलिए इस सपने के बारे में भी किसी से बातचीत न करें अन्यथा उस शुभ फल का असर कम हो जाता है।
सपने में मछली दिखाई देना
यदि आपने सपने में पानी में मछली को तैरते हुए या स्वयं को अथवा किसी और को मछली पकड़ते हुए देखा है तो यह भी शुभ परिणाम मिलने का संकेत होता है। ऐसा सपना अचानक धन प्राप्ति की तरफ इशारा करता है। लेकिन स्वप्न शास्त्र के मुताबिक ध्यान रखें ऐसे सपने का जिक्र दूसरे लोगों से ना करें।
यह भी पढ़ें: Vastu Shastra: इस दिशा में खुलता है घर का मुख्य द्वार तो हो सकता है परेशानी का संकेत
Updated on:
22 Aug 2022 01:15 pm
Published on:
22 Aug 2022 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
