
स्वप्न शास्त्र: क्या आपको भी नजर आते हैं ये अजीब सपने? जानें क्या है इनका मतलब
हम सभी सोते समय सपने देखते हैं। सपनों में हमें न जाने क्या-क्या नजर आता है इस पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं होता। कभी ऐसे सपने दिखाई देते हैं जो हमें खुशी का अहसास कराते हैं तो कभी ऐसे जो हमें भयभीत कर देते हैं। वहीं कई बार लोगों को कुछ ऐसे अजीब सपने भी दिखाई दे जाते हैं जिनका अर्थ समझ पाना उनके लिए मुश्किल होता है और ये सपने उन्हें काफी परेशान कर देते हैं। तो अगर आपको भी ऐसे अजीब सपने नजर आते हैं तो इनके अर्थ स्वप्न शास्त्र से जान सकते हैं...
सपने में कोई अनजान काली परछाई दिखाई देना
अगर किसी व्यक्ति को सपने में कोई अनजान काली परछाई दिखाई दी है तो यह एक अशुभ सपना माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक ऐसा सपना ईर्ष्या, अंधकार, मृत्यु, दुख या घृणा का संकेत माना जाता है। इस सपने का अर्थ है कि भविष्य में आपके जीवन में कोई संकट आने वाला है।
सपने में काली बिल्ली का दिखाई देना
स्वप्न शास्त्र कहता है कि अगर किसी व्यक्ति को सपने में काली बिल्ली दिखाई दे तो इसे शुभ संकेत नहीं होता क्योंकि काली बिल्ली का संबंध दुर्भाग्य से माना गया है। इसलिए ऐसे सपने का मतलब है कि जल्द ही आपके साथ कोई बुरी घटना हो सकती है।
सपने में सांप रेंगते हुए दिखाई देना
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में यदि आपको कोई रेंगता हुआ सांप दिखाई दिया है तो इस सपने को निकट समय में आपके जीवन में आने वाली किसी बाधा का संकेत माना जाता है। यह सपना इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपके किसी बने-बनाए काम में अड़चन आ सकती है।
यह भी पढ़ें: सोने से पहले करें इन 2 मंत्रों का जाप, तनाव मुक्ति के साथ ही मिलती है बेहतर नींद
Published on:
26 Aug 2022 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
