30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वप्न शास्त्र: सपने में पैसे दिखाई देना कब हो सकता है चिंताजनक?

कुछ सपने बड़े सुखद होते हैं तो कुछ आपको चिंता में डाल सकते हैं। वहीं सपने में पैसे दिखाई देना हर किसी के लिए खुशी की बात होगी। लेकिन स्वप्न शास्त्र के मुताबिक पैसों से जुड़े ये सपने शुभ नहीं माने जाते हैं...

less than 1 minute read
Google source verification
inauspicious dreams, dream interpretation coins, sapne me sikke dekhna kaisa hota hai, sapne me kate fate note dekhna, ashubh sapne, dreams related to money,

स्वप्न शास्त्र: सपने में पैसे दिखाई देना कब हो सकता है चिंताजनक?

सपनों की दुनिया इंसान को कहां की सैर करा आए इस पर किसी का बस नहीं चलता। सपनों में हमें बहुत कुछ नजर आता है। कुछ सपने आपको खुशी का अनुभव कराते हैं तो कुछ आपको भयभीत कर सकते हैं। वहीं आज हर व्यक्ति अपनी और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए धन जुटाने में लगा हुआ है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को सपने में धन मिल जाए तो यह उसके लिए बड़ी खुशी की बात होगी। परंतु स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे पैसों के सपने हैं जिनका दिखाई देना शुभ नहीं होता। आइए जानते हैं कौन से हैं वे सपने...

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में अगर कोई व्यक्ति कटे-फटे नोट देखता है या सपने में आपके पैसे गुम हो जाएं तो ऐसा सपना शुभ संकेत नहीं देता। माना जाता है कि ऐसा स्वप्न धन हानि की तरफ इशारा करता है या फिर आपके कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है।

वहीं सपने में सिक्कों का नजर आना अशुभ माना गया है। ऐसे में यदि आप सपने में काफी सारे सिक्के एक साथ खनकते हुए देखते हैं तो यह एक अच्छा सपना नहीं माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा सपना निकट भविष्य में आने वाले आर्थिक संकट का संकेत होता है। हो सकता है कि आपको किसी से ऋण लेना पड़ जाए।

यह भी पढ़ें: चंचल और नखरीले स्वभाव के होते हैं J नाम वाले लोग, जानें इनकी ये 6 बड़ी खूबियां