
स्वप्न शास्त्र: सपने में बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने का क्या है अर्थ, जानें पैसों से जुड़े ये सपने शुभ हैं या अशुभ
हम सभी का सपने देखना स्वभाविक है। सपनों में हमें बहुत सी चीजें दिखाई देती हैं। वहीं स्वप्न शास्त्र में सपने में दिखाई देने वाली हर चीज का एक अलग मतलब बताया गया है जिसका हमारी निजी जिंदगी से कोई न कोई संबंध होता है। तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसी सपनों का अर्थ बताते हैं जो पैसों से जुड़े हुए हैं...
1. सपने में बैंक अकाउंट में पैसे जमा कराना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति खुद को सपने में अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करवाते हुए देखता है तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है। इस सपने का अर्थ है कि आपको आने वाले समय में कहीं से धन लाभ हो सकता है। बता दें कि में जितनी बड़ी राशि सपने में आप बैंक में जमा कराते हैं, वास्तविकता में भी उतना ही धन लाभ होने की सम्भावना बनती है।
2. सपने में किसी से पैसे मिलना
स्वप्न शास्त्र कहता है कि यदि आपको सपने में कहीं से धन मिलता है या कोई आपको पैसे देता है तो ऐसा सपना भविष्य में आपकी मजबूत आर्थिक स्थिति की ओर इंगित करता है।
3. सपने में फटे हुए नोट देखना
यदि कोई व्यक्ति सपने में फटे हुए नोट देखता है या सपने में उसके पैसे गुम हो जाते हैं, तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह कोई शुभ संकेत नहीं है। यानी इस सपने का मतलब है कि निकट समय में आपको पैसों का नुकसान होने के साथ ही आपका कोई काम बिगड़ सकता है। इसलिए सावधानी बरतें।
4. सपने में सिक्के दिखाई देना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको ऐसा सपना दिखाई दिया है जिसमें आपने सिक्के खनकते देखे हैं, तो हो सकता है कि भविष्य में आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़े। साथ ही ये सपना भविष्य में आपकी दरिद्रता की ओर भी इशारा करता है।
Updated on:
07 Apr 2022 10:43 am
Published on:
07 Apr 2022 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
