5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वप्न शास्त्र: ऐसे सपने आना माना जाता है बेहद शुभ संकेत, समझ लीजिए आने वाले हैं आपके अच्छे दिन

Dream Interpretation: स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने आपको जीवन में होने वाली घटनाओं के शुभ अशुभ प्रभाव का संकेत देते हैं। वहीं कुछ ऐसे सपने हैं जिनका दिखाई देना बड़ा अच्छा माना गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
lucky dreams, swapna shastra, money related dreams, sapne me tota dekhna, sapne me chipkali dekhna kaisa hota h, sapne me mandir dekhna, sapne me gulab ka phool dekhna, shubh sapne, dhan milne ka sanket,

स्वप्न शास्त्र: ऐसे सपने आना माना जाता है बेहद शुभ संकेत, समझ लीजिए आने वाले हैं आपके अच्छे दिन

हर व्यक्ति कोई ना कोई सपना देखता है जो एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। सपनों में तो हम दुनिया भर की सैर कर आते हैं। कभी आपको सपनों में अपने रिश्तेदार या दोस्त नजर आते हैं तो कभी आप खुद को ही अलग अलग परिस्थितियों में पाते हैं। वहीं कुछ सपने आपको याद रहते है तो कुछ आप सुबह उठकर भूल भी जाते हैं। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक हर सपना आपको कोई न कोई संकेत देता है। आज हम आपको ऐसे सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका दिखाई देना बड़ा ही शुभ माना जाता है...

सपने में छिपकली दिखाई देना
सपने शास्त्र के मुताबिक सपने में छिपकली दिखाई देना एक अच्छा संकेत माना जाता है। वहीं हिंदू धर्म में छिपकली को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को सपने में छिपकली दिखाई देती है तो इसका अर्थ है कि उसे जल्द ही धन लाभ होने वाला है।

सपने में गुलाब का फूल देखना
फूलों को हर महफिल की जान कहा जाता है। इनकी खुशबू और रंग जीवन में सकारात्मकता लाते हैं। वहीं यदि आपको सपने में गुलाब का फूल दिखाई देता है तो इस सपने का अर्थ है कि आपके मन की कोई इच्छा जल्द ही पूरी होने वाली है।

सपने में तोता दिखाई देना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में तोता देखना आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने की तरफ इशारा करता है।

सपने में मंदिर देखना
स्वप्न शास्त्र कहता है कि यदि कोई व्यक्ति सपने में मंदिर देखता है तो यह सपना आपको व्यापार में मुनाफा और धन प्राप्ति का संकेत देता है।

यह भी पढ़ें: ज्योतिष: कार्यों में सफलता और ग्रहों के शुभ प्रभाव के लिए वार अनुसार पहनें इस रंग के कपड़े