3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वप्न शास्त्र: सपने में ये चीजें दिखें तो समझ जाइए मिलने वाला है धन

स्वप्न शास्त्र: महलों या किसी बड़े घर में रहने की चाह तो बहुत लोगों की हो सकती है। लेकिन अगर आप सपने में महल या कोई बड़ा सा घर देखते हैं तो यह आपकी धन-संपत्ति में...

2 min read
Google source verification
money related dreams, swapna shastra, dream interpretation quotes, dream interpretation money found, स्वप्न शास्त्र, धन प्राप्ति के सपने, swapna shastra in hindi,

स्वप्न शास्त्र: सपने में ये चीजें दिखें तो समझ जाइए मिलने वाला है धन

आजकल हर व्यक्ति पैसों के पीछे भाग रहा है। अपने और अपने परिवार के सपनों को पूरा करने के लिए लोग धन कमाने में लगे रहते हैं। वहीं स्वप्न शास्त्र में भी बताया गया है कि अगर कुछ चीजें सपने में दिखाई देती हैं तो उनका मतलब भी धन प्राप्ति से होता है। तो आइए जानते हैं उन सपनों के बारे में...

1. पहाड़ पर चढ़ना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में स्वयं को पहाड़ पर चढ़ाई करता देखता है तो इस अर्थ है कि भविष्य में आपका कोई काम बनने वाला है जिसमें आपको धन लाभ होगा।

2. किसान और हरियाली
अगर आपने अपने सपने में किसान या फिर चारों तरफ हरियाली देखी है तो समझ जाइए कि आपको कहीं से धन मिलने वाला है। यानि मां लक्ष्मी की कृपा आप पर होने वाली है।

3. अर्थी का सपना
स्वप्न शास्त्र कहता है कि अगर कोई इंसान सपने में अर्थी देखता है तो घबराने वाली बात नहीं है। क्योंकि यह एक काफी शुभ संकेत है। ऐसा सपना दिखाई देने पर आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती है।

4. महल या बड़ा घर
महलों या किसी बड़े घर में रहने की चाह तो बहुत लोगों की हो सकती है। लेकिन अगर आप सपने में महल या कोई बड़ा सा घर देखते हैं तो यह आपकी धन-संपत्ति में बरकत का संकेत है। साथ ही आपके परिवार में भी खुशहाली आती है।

5. भगवान दिखाई देना
लोग अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु भगवान को याद करते हैं। वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि व्यक्ति को सपने में ईश्वर दिखाई दें तो यह इस बात का संकेत है कि आपको धन लाभ होने वाला है। इसलिए किसी बड़ी योजना को वास्तविक रूप देने के लिए तैयार हो जाएं।

6. सांप या बिच्छू काटना
अगर आपने ऐसा सपना देखा है जिसमें आपको सांप या बिच्छू ने काट लिया है तो डरें नहीं। क्योंकि इस स्वप्न का अर्थ है कि आपका अटका हुआ धन वापस मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें: मंगलवार के दिन इन 5 चीजों की खरीदारी करने की होती है मनाही, जानिए कारण