
स्वप्न शास्त्र: सपने में कूड़ा-कचरा समेत इन चीजों का दिखना सफलता प्राप्ति का है संकेत
स्वप्न शास्त्र मानता है कि आपको दिखाई देने वाले सपने आपके वास्तविक जीवन से भी संबंधित होते हैं। ये सपने आपके भविष्य में होने वाली घटनाओं के बोधक होते हैं। हमें कई तरह के सपने दिखाई देते हैं जिनमें कुछ अच्छे, कुछ डरावने और कुछ बड़े ही अजीब से होते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताने रहे हैं जो आपको सफलता की ओर इशारा करते हैं...
1. सिक्के लिए स्त्री दिखाई देना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको सपने में कोई स्त्री हाथों में सिक्के लिए हुए दिखाई दे तो यह एक शुभ संकेत होता है। क्योंकि इस सपने का अर्थ है कि आपको अपने करियर में तरक्की मिलने वाली है। स्वप्न शास्त्र कहता है कि इस तरह का सपना दिखाई देने पर व्यक्ति को धन की देवी मां लक्ष्मी को लाल रंग का कोई फूल अर्पित करना शुभ होता है।
2. पैर के नीचे कूड़ा आना
अगर कोई व्यक्ति सपने में अपने पैरों के नीचे कूड़ा-कचरा आते देखता है तो आपको अपने व्यापार या नौकरी में जल्द ही कोई खुशखबर मिलने वाली है। इसलिए सही योजना और मेहनत के साथ आगे बढ़ते जाएं।
3. बड़े-बुजुर्गों के पैर छूना
यदि आपने ऐसा सपना देखा है जिसमें आप अपने से बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत खुशी की बात है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के स्वप्न का मतलब है कि आपको अपने काम में तरक्की मिलने वाली है। सपना दिखाई देने के बाद केले के पेड़ पर जल चढ़ाकर आएं। लेकिन ध्यान रखें कि इस सपने के दिखाई देने पर इसका जिक्र किसी से ना करें। अन्यथा आपके कार्यों में बाधा आ सकती है।
4. स्वयं को लकड़ी काटते देखना
स्वप्न शास्त्र कहता है कि अगर कोई व्यक्ति सपने में स्वयं को लकड़ियां काटते हुए देखता है तो इस सपने का अर्थ है कि आपके कार्यों में आने वाली सभी परेशानियां दूर होने वाली हैं। लेकिन इस सपने के दिखाई देने पर कार्य योजना के बारे में किसी को न बताएं।
Published on:
29 Mar 2022 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
