29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वप्न शास्त्र: शरीर पर खटमल लिपट जाना या मृत्यु जैसे परेशान करने वाले सपनों का क्या होता है मतलब?

स्वप्न शास्त्र: स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में अपने शरीर पर खलमल लिपटे हुए देखता है या उसे सपने में मक्खी-मच्छर काट रहे हैं, तो इस सपने का मतलब है कि उसे जीवनसाथी के रूप में

2 min read
Google source verification
dream interpretation in Hindi, सपने में जहर खाना, खटमल चिपकना, स्वप्न शास्त्र, परेशान करने वाले सपनों का मतलब, swapna shastra book, swapna shastra in Hindi, dream interpretation poison,

स्वप्न शास्त्र: शरीर पर खटमल लिपट जाना या मृत्यु जैसे परेशान करने वाले सपनों का क्या होता है मतलब?

सपनों में तो न जाने हमें क्या-क्या दिखाई देता है जिन पर हमारा कोई जोर नहीं चलता। और हर बार हम इन सपनों पर ध्यान दें ये जरुरी भी नहीं। हालांकि स्वप्न शास्त्र में हर सपना जीवन से जुड़ी कुछ न कुछ बातें बताता है। वहीं कई बार व्यक्ति ऐसे सपने देखता है जो उसे परेशान कर देते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सपनों का अर्थ...

1. शरीर पर खटमल लिपट जाना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में अपने शरीर पर खलमल लिपटे हुए देखता है या उसे सपने में मक्खी-मच्छर काट रहे हैं, तो इस सपने का मतलब है कि उसे जीवनसाथी के रूप में उत्तम स्त्री प्राप्त होती है। यानी यह एक शुभ सपना है।

2. ठंडे पानी से नहाना
अगर कोई इंसान सपने में ठंडे पानी में खुद को खेलते हुए या स्नान करते हुए देखता है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार उसे जीवन में काम के नए-नए मौके मिलने वाले हैं। जिससे उसे सुख और तरक्की मिलेगी।

3. सपने में जहर खाना
इस तरह का सपना आपको जरूर विचलित कर सकता है। लेकिन यदि आप सपने में खुद को जहर खाकर मरते हुए देखते हैं या खुद का दाह संस्कार देखते हैं तो समझ जाइए कि आपको रोगों से मुक्ति मिलने वाली है। साथ ही जीवन के अन्य कष्ट भी जल्दी दूर होंगे।

4. धरती पर गिरना
स्वप्न शास्त्र कहता है कि यदि कोई व्यक्ति सपने में स्वयं को जमीन पर गिरकर फिर एकदम उछलते हुए देख ले तो इस सपने का अर्थ है कि उसकी बुद्धि का और विकास होगा। उसे ज्ञान के साथ ही उन्नति भी मिलने का योग बनता है।

5. माता-पिता या देवी-देवताओं का अपमान
यदि किसी व्यक्ति ने सपने में अपने माता-पिता या श्रद्धालुओं, देवी-देवताओं का अपमान किया है तो यह कोई शुभ संकेत नहीं है। क्योंकि ये स्वप्न आपके रोगी होने की ओर इशारा करता है।

यह भी पढ़ें: ज्योतिष शास्त्र: गुलाब से लेकर गुड़हल तक इन फूलों का है बड़ा महत्व, इच्छापूर्ति के लिए करें इस तरह उपयोग