18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Durga Ashtami 2023: दुर्गा अष्टमी पर न करें ये काम, पूजा की यह है सही विधि

Durga Ashtami Vrat महत्वपूर्ण है, दुर्गा अष्टमी के दिन माता दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस व्रत से प्रसन्न होकर देवी में सफलता, समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं और हर संकट में रक्षा करती हैं।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Jan 28, 2023

durga.jpg

durga ashtami

Durga Ashtami 2023: शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को हर महीने दुर्गा अष्टमी मनाई जाती है। माघ महीने में दुर्गा अष्टमी 29 जनवरी रविवार को पड़ रही है। इस तिथि की शुरुआत 28 जनवरी सुबह 8.43 बजे से हो रही है, जबकि तिथि 29 जनवरी सुबह 9.05 बजे संपन्न होगी, मगर उदयातिथि में दुर्गा अष्टमी 29 जनवरी को मनाई जाएगी।

मासिक दुर्गा अष्टमी पूजा विधिः मासिक दुर्गा अष्टमी व्रत और पूजा का धार्मिक ग्रंथों में यह विधान बताया गया है।
1. प्रातः जल्दी उठकर स्नान करने के बाद पूजा स्थल को गंगाजल से शुद्ध कर लें।
2. लकड़ी के आसान पर लाल कपड़ा बिछाकर मंत्र बोलते हुए मां दुर्गा की प्रतिमा रखें
3. पूजा के दौरान मां का गंगाजल से अभिषेक करें।


4. घर के मंदिर में मां के सामने दीप जलाएं, अक्षत, सिंदूर, लाल पुष्प अर्पित करें।
5. मां को फल मिठाई अर्पित करें, धूप दीप जलाकर दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
6. इसके बाद मां दुर्गा की आरती करें, मां की पूजा में त्रुटि के लिए क्षमा मांगें।

ये भी पढ़ेंः Rashi Parivartan: फरवरी में चार ग्रहों का राशि परिवर्तन, जानें क्या होगा असर

पूजा के लिए रखें इसका ध्यान


1. मासिक दुर्गा अष्टमी पूजा के दौरान भक्त का मुंह पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए।
2. इस समय पूजा का सामान दक्षिण पूर्व दिशा में रखा होना चाहिए।
3. घर में सुख समृद्धि के लिए मां की ज्योति आग्नेय कोण में होनी चाहिए।

दुर्गा अष्टमी पर भूल कर भी न करें ऐसी गलतियां: जानकारों के अनुसार मासिक दुर्गा अष्टमी पूजा जनवरी 2023 के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1. पहला मां दुर्गा की पूजा में तुलसी, आंवला, दूर्वा, मदार, आक के फूल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
2. पूजा में मां दुर्गा की एक ही तस्वीर रखनी चाहिए।


दुर्गा अष्टमी का महत्वः दुर्गा अष्टमी के दिन मां की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है। जगदंबा के आशीर्वाद से भक्त के घर में खुशहाली आती है और बाधाओं का नाश होता है। माता के प्रसन्न होने पर लंबी आयु मिलती है, दुर्गा अष्टमी पर माता की पूजा से जीवन की समस्याएं खत्म हो जाती हैं। लेकिन इस दिन ये काम नहीं करनी चाहिए।