6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वप्न शास्त्र: सपने में खुद को बार-बार ऊंचाई से गिरते देखना नहीं है बेवजह, जानें क्या है इसका मतलब

Falling From Height In Dream: सपना शास्त्र के अनुसार कोई भी सपना बेवजह नहीं आता। हर सपने के पीछे कोई ना कोई संकेत अवश्य छिपा होता है। तो आइए जानते है ऊंचाई से गिरने का सपना किस बात की तरफ इशारा करता है...

less than 1 minute read
Google source verification
swapna shastra, falling from height in dream, sapne me aasman se girna, sapne me unchai se girna, falling from the sky in a dream, latest religious news,

स्वप्न शास्त्र: सपने में खुद को बार-बार ऊंचाई से गिरते देखना नहीं है बेवजह, जानें क्या है इसका मतलब

हर कोई नींद में सपने देखता है। कुछ सपने खुशी का अनुभव कराते हैं तो कभी-कभी व्यक्ति सपनों में कुछ डरावना देखकर भयभीत हो जाता है। स्वप्न शास्त्र एक ऐसी विधा है जिसमें सभी सपनों का कोई ना कोई मतलब बताया गया है। ऐसे में यदि आप स्वयं को सपने में ऊंचाई से गिरते हुए देखते हैं तो इसके भी कुछ संकेत माने गए हैं। तो आइए जानते हैं खुद को बार-बार ऊंचाई से गिरते देखने वाले सपनों का क्या है अर्थ...

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यापारी खुद को सपने में ऊंचाई से गिरता हुआ देखता है तो स्वप्न शास्त्र के मुताबिक यह सपना आमदनी में कमी होने का इशारा माना जाता है। वहीं अगर किसी महिला को बार-बार ऐसा सपना दिखाई देता है तो यह उसके पति की आय में हानि का संकेत माना जाता है।

इसके अलावा स्वप्न शास्त्र कहता है कि, यदि कोई व्यक्ति सपने में खुद को तेजी से ऊंचाई वाली जगह से नीचे गिरते हुए पाता है तो यह आपके जीवन में कुछ बड़ा बदलाव होने का संकेत होता है।

वहीं दूसरी ओर यदि आप सपने में आसमान से नीचे गिर रहे हैं तो यह स्वप्न निजी जीवन में होने वाले परिवर्तन की तरफ इशारा करता है। साथ ही यह सपना किसी दुर्घटना के होने का संकेत देता है इसलिए आप लोग सतर्क हो जाना चाहिए।

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक यदि कोई बीमार व्यक्ति खुद को सपने में ऊंचाई से गिरता हुआ देखता है तो इसका अर्थ है कि भविष्य में मरीज की सेहत ठीक होने में देरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Rashifal 8 August 2022: सावन के आखिरी सोमवार पर वृषभ और कर्क समेत इन राशि वालों पर बरसेगी शिवजी की असीम कृपा