scriptFeng Shui: घर के दुर्भाग्य को दूर कर सुख-समृद्धि लाती हैं फेंगशुई की घंटियां, जानें कैसे करें इस्तेमाल | Feng Shui bells bring happiness and prosperity by removing misfortunes from the house | Patrika News

Feng Shui: घर के दुर्भाग्य को दूर कर सुख-समृद्धि लाती हैं फेंगशुई की घंटियां, जानें कैसे करें इस्तेमाल

locationनई दिल्लीPublished: Aug 14, 2022 02:35:02 pm

Submitted by:

Tanya Paliwal

Feng Shui Bells: फेंगशुई की चीजें आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को दूर कर जीवन की परेशानियों से लड़ने में मदद करती हैं। फेंगशुई की घंटियां भी उनमें से एक हैं जो जीवन में खुशहाली की कारक मानी गई हैं।

feng shui bells and benefits, feng shui bells for front door, feng shui ki ghanti kaise lagate hain, feng shui tips to attract money, feng shui tips to remove negative energy, feng shui bell where to place, feng shui bells direction in house, latest religious news,

Feng Shui: घर के दुर्भाग्य को दूर कर सुख-समृद्धि लाती हैं फेंगशुई की घंटियां, जानें कैसे करें इस्तेमाल

फेंगशुई एक चीनी वास्तु शास्त्र है। फेंगशुई की कई चीजें हैं जो जीवन की विभिन्न समस्याओं से लड़ने के साथ ही आपके आसपास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सहायक मानी गई हैं। उसी प्रकार फेंगशुई की घंटियां भी घर के लिए बहुत शुभ मानी गई हैं जो जीवन के दुर्भाग्य को दूर कर सुख-समृद्धि लाती हैं। तो आइए जानते हैं घर में कहां लगाएं फेंगशुई की घंटियां…

फेंगशुई की घंटियों को घर में ऐसी जगह लगाना चाहिए जहां उन्हें हवा लगती रहे और पूरे घर में घंटियों की ध्वनि सभी को सुनाई दे। मान्यता है कि घंटियों की मधुर ध्वनि के फैलाव से घर में सुख-शांति बनी रहती है।

वहीं फेंगशुई की घंटियों की झालर को घर के मुख्य द्वार पर या खिड़कियों पर लगाने से घर में प्रवेश करने वाली नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है और वास्तु दोष से मुक्ति मिलती है।

घर के ईशान कोण को सबसे पवित्र स्थान माना जाता है। इसलिए इस जगह को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए। माना जाता है की फेंगशुई की घंटियों को घर के ईशान कोण में लगाने से ये घर के लोगों की आर्थिक परेशानियों से मुक्ति दिलाने में सहायक होती हैं। इसके अलावा ईशान कोण के वास्तु दोष को दूर कर फेंगशुई की मधुर घंटियों की ध्वनि से घर के लोगों की सेहत भी बेहतर होगी होती है।

यह भी पढ़ें

Surya Grah Gochar 2022: 17 अगस्त को होगा सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश, इन उपायों से बरसेगी जीवन में सुख-समृद्धि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो