30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीवन में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए अपना सकते हैं फेंगशुई के ये टिप्स

कई बार जीवन में नकारात्मक ऊर्जा के वास से व्यक्ति चारों तरफ से परेशानियों से घिर जाता है। ऐसे में जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य वृद्धि के लिए फेंगशुई के ये टिप्स अपनाए जा सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
feng shui tips for money, feng shui tips for good luck, feng shui tips for health wealth and prosperity, feng shui dragon placement, feng shui fish aquarium placement, red-ribbon-tied feng shui coins, religion, feng shui shastra,

जीवन में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए अपना सकते हैं फेंगशुई के ये टिप्स

फेंगशुई शास्त्र एक ऐसी विधा है जिसमें जीवन की कई समस्याओं से छुटकारा पाने के उपायों का उल्लेख किया गया है। साथ ही फेंगशुई के उपाय आजमाने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ताहै। तो आइए जानते हैं सौभाग्य वृद्धि के कारक माने जाने वाले फेंगशुई के टिप्स...


फेंगशुई ड्रैगन
फेंगशुई शास्त्र में ड्रैगन को बहादुरी, हिम्मत और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अपने घर की पूर्व दिशा ड्रेगन को रखना शुभ होता है। लेकिन ड्रैगन को खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसके पंजे में एक मोती या क्रिस्टल लगा होना चाहिए। इससे जीवन में मानसिक तनाव कम होता है।

क्रिस्टल लैंप
फेंगशुई शास्त्र के अनुसार, घर के लोगों की आय में वृद्धि या फिर कहीं फंसा हुआ धन प्राप्त करने के लिए आप घर में क्रिस्टल लैंप या क्रिस्टल ग्लोब भी रख सकते हैं। इसके अलावा घर के मुख्य द्वार पर लाल रिबन से बंधे हुए सिक्के लटकाने से भी घर में धन और समृद्धि आती है।

फिश एक्वेरियम
फेंगशुई शास्त्र में सौभाग्य वृद्धि के लिए घर के ड्रॉइंग रूम में फिश एक्वेरियम रखना भी शुभ माना जाता है। फिश एक्वेरियम में हमेशा आठ गोल्डन फिश और एक काले रंग की मछली रखनी चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आने के साथ ही व्यक्ति के मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है।

यह भी पढ़ें: चाणक्य नीति: धन से कभी नहीं खरीद सकते ये चीज, जानें नष्ट होने से कैसे बचाएं