9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन लोगों से खूब जमती है कर्क के जातकों की, लेकिन इन 3 राशियों से नहीं बैठता तालमेल

Cancer Horoscope: ज्योतिष अनुसार हर राशि की कुछ मित्र राशियां होती हैं। वहीं कुछ ऐसे राशि के लोग होते हैं जिनसे उनका छत्तीस का आंकड़ा होता है। माना जाता है कि कर्क राशि के लोगों की तुला समेत इन 3 राशि के लोगों से खूब जमती है।

2 min read
Google source verification
kark ki mitra rashi, kark rashi ki shatru rashi kaun si hai, cancer people personality, cancer enemy zodiac sign, kark rashi ke log kaise hote hain, cancer zodiac career, kark rashi ke logo ka swabhav kaisa hota hai, latest religious news,

इन लोगों से खूब जमती है कर्क के जातकों की, लेकिन इन 3 राशियों से नहीं बैठता तालमेल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर राशि का अपना अलग स्वभाव होता है। जिसके कारण कुछ राशियों की कुछ राशि के जातकों से तो गहरी दोस्ती हो जाती है परंतु ग्रहों और राशियों में प्रभाव से कुछ ऐसी राशि के लोग भी होते हैं जिनसे उनकी बिल्कुल नहीं बन पाती। इसी क्रम में आज हम आपको कर्क राशि के लोगों के स्वभाव के साथ उनकी मित्र तथा शत्रु राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं...

कर्क राशि वाले कैसे होते हैं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क राशि के लोग भावुक, शांत और मूडी स्वभाव के होते हैं। इन लोगों को तरक्की तो पसंद होती है लेकिन ये ज्यादा महत्वाकांक्षी नहीं होते। कर्क राशि के लोग अपने परिवार वालों को काफी महत्व देते हैं और उनका ख्याल भी रखते हैं।

हालांकि इन लोगों को अपने काम में दखलअंदाजी बिल्कुल पसंद नहीं होती और स्वतंत्र जीवन जीना अच्छा लगता है। इसी कारण कई बार घरवालों से इनकी तकरार भी देखने को मिलती है। कर्क राशि के लोग अपने करियर के प्रति काफी सजग होते हैं और जिम्मेदारी से हम काम करने की कोशिश करते हैं। लेकिन कभी-कभी इनका आलसी स्वभाव काम में देरी करवा देता है।

ज्योतिष अनुसार माना जाता है कि कर्क राशि के लोग कलात्मक और रचनात्मक होने के साथ ही परंपराओं को बहुत महत्व देते हैं। इस राशि के जातक अपनी बोली द्वारा आसानी से सबको प्रभावित कर सकते हैं और इनके दोस्त भी बड़ी जल्दी बन जाते हैं।

इन लोगों के बारे में कहा जाता है कि ये अपनी शर्तों पर जीवन जीना चाहते हैं और उसी के अनुसार इनके स्वभाव में थोड़ा परिवर्तन आ जाता है। कर्क राशि के लोग विनम्र तो होते हैं लेकिन अगर कभी इन्हें गुस्सा आ जाए तो ये लोग आसानी से नहीं मानते हैं।

कर्क राशि की मित्र और शत्रु राशियां
ज्योतिष अनुसार माना जाता है कि कर्क राशि के लोगों की तुला, वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि के जातकों से तो अच्छी दोस्ती होती है, जबकि सिंह, मिथुन और कन्या राशि के लोगों से इनका तालमेल बिलकुल नहीं बैठ पाता।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: हरियाली तीज 2022: रवि योग में मनाई जाएगी हरियाली तीज, जान लें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि