5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देने के लिए अपनों को भेजें ये शानदार मैसेज

Ganesh Chaturthi 2022 Wishes, Quotes And Shayari: आज देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में इस शुभ अवसर पर अपनों को शुभकामनाएं देने के लिए शेयर करें ये गणेश चतुर्थी के विशेज, शायरी और कोट्स...

less than 1 minute read
Google source verification
ganesh chaturthi 2022, ganesh chauth 2022, ganesh chaturthi quotes, happy ganesh chaturthi 2022, ganeshotsav 2022, गणेश चतुर्थी 2022 की शुभकामनाएं, happy ganesh chaturthi 2022, ganesh chaturthi shayari

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देने के लिए अपनों को भेजें ये शानदार मैसेज

Ganesh Chaturthi 2022 Wishesh In Hindi: गणेश चतुर्थी का त्योहार प्रतिवर्ष भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस साल आज 31 अगस्त 2022 को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है। इसे गणेश चौथ के नाम से भी जानते हैं। इस दिन गणपति जी मूर्ति स्थापित कर 10 दिनों तक विधिवत सुबह-शाम उनकी पूजा की जाती है और बप्पा की मनपसंद चीजों का भोग लगाया जाता है। इसके बाद 11वें दिन विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने के बाद उनकी मूर्ति को विसर्जित कर दिया जाता है। वहीं गणेश चतुर्थी के अवसर पर लोग आपस में अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को कोर्ट्स और विशेज भेजते है। इसलिए यदि आप भी ऑनलाइन गणेश चतुर्थी की शुभकामना संदेश की तलाश में हैं तो हम आपके लिए लाए हैं गणेश चतुर्थी पर भेजे जाने वाले खास शायरी, कोट्स और विशेज...

आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो।
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो।
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।।
Happy Ganesh Chaturthi

सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया।
'गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं'

भक्ति गणपति, शक्ति और सिद्धि गणपति
लक्ष्मी गणपति महा गणपति,
देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी!!

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,|
ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यारा।
जब कभी कोई आई मुसीबत, मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
"हैप्पी गणेश चतुर्थी"

कर दो मेरे जीवन से दुःख दर्द का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज,
गणपति बप्पा मोर्या विघ्नविनाशक मोर्या।
"गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाइयां"

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर गणपति जी की मूर्ति स्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त यहां देखें