
कभी नहीं होंगे असफल, करना होगा रावण की इन बातों पर अमल
रावण को सबसे बड़ा राक्षस माना जाता है लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उसके जैसा विद्वान और ज्ञानी भी आज तक कोई पैदा नहीं हुआ! ब्राह्मण कुल में जन्मा रावण के पास सबसे ज्यादा गुरु ज्ञान था। महाज्ञानी होने के कारण ही अंतिम समय भगवान राम ने रावण से गुरु ज्ञान लेने के लिए लक्ष्मण को भेजा था। रावण ने मरते समय लक्ष्मण को कुछ जरूरी बातें बताई थी, जिसका अमल करने पर आप कभी भी असफलता प्राप्त नहीं करेंगे।
Published on:
27 May 2019 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
