18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हस्तरेखा शास्त्र: हाथ में हो ऐसी लाइन तो शिक्षित और धनी जीवनसाथी मिलने के बनते हैं योग

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार तर्जनी उंगली या इंडेक्स फिंगर के नीचे के क्षेत्र को गुरु पर्वत कहते हैं। मान्यता है कि गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान होना बहुत शुभ होता है।

less than 1 minute read
Google source verification
guru parvat in hand, guru parvat par cross ka nishan, jupiter mount palmistry, hath mein guru parvat kahan hota hai, marriage partner prediction, palmistry reading marriage line,

हस्तरेखा शास्त्र: हाथ में हो ऐसी लाइन तो शिक्षित और धनी जीवनसाथी मिलने के बनते हैं योग

ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को व्यक्ति के धन, वैभव, वैवाहिक जीवन और संतान सुख का कारक माना गया है। वहीं व्यक्ति के हाथ में गुरु पर्वत को बहुत खास माना जाता है। गुरु पर्वत हथेली में तर्जनी उंगली के नीचे का क्षेत्र होता है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि यदि किसी व्यक्ति के हाथ में गुरु पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह मौजूद हो तो ऐसे व्यक्ति को जीवन में सभी सुख प्राप्त होते हैं।

गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान
हस्तरेखा विज्ञान के मुताबिक गुरु पर्वत ही अकेला ऐसा पर्वत है जिस पर क्रॉस का चिन्ह शुभ परिणाम देता है। कहा जाता है कि ऐसे लोगों को जीवन में समझदार, शिक्षित और धनी जीवनसाथी मिलता है जो उनकी हर बात का ख्याल रखता है। ऐसे लोगों का दांपत्य जीवन भी सुखमय रहता है। वहीं गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान बताता है कि ऐसी लोग जीवन में बहुत महत्‍वाकांक्षी होते हैं।

गुरु पर्वत पर गोल आकृति बनना
यदि किसी व्यक्ति के हाथ में गुरु पर्वत पर गोलाकार आकृति बनती है तो ऐसे व्यक्ति जिस काम में हाथ आजमाते हैं उन्हें उस क्षेत्र में सफलता हासिल होती है।

वहीं अगर मंगल पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह हो तो यह व्यक्ति के जीवन में वाद-विवाद तथा लड़ाई का कारक बनता है। इसके अलावा हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार सूर्य पर्वत पर क्रॉस का निशान भी शुभ नहीं माना जाता। यह व्यक्ति के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाता है।

यह भी पढ़ें: Bhadrapada Month 2022 Date: कब से शुरू होगा भाद्रपद मास, साथ ही जानें इस महीने में कौन से काम करना नहीं माना जाता शुभ