
हरतालिका तीज के दिन करें ये उपाय, मां पार्वती की कृपा से दूर होंगी वैवाहिक जीवन की सभी समस्याएं
Hartalika Teej 2022: भाद्रपद मास में हरतालिका तीज का व्रत आज 30 अगस्त 2022 को रखा जाएगा। इस दिन सुहागिनें और कुंवारी कन्याएं शिव-पार्वती का पूजन करती हैं। साथ ही मान्यता है कि हरतालिका तीज के दिन इन उपायों को करने से मां पार्वती की कृपा से मनचाहा वर प्राप्ति और सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलती है। तो आइए जानते हैं हरतालिका तीज के दिन कौन से उपाय करने चाहिए...
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हरतालिका तीज के दिन यदि पति-पत्नी एक साथ मिलकर केसर वाले दूध से शिव-पार्वती का अभिषेक करते हैं उनके घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और आपसी प्रेम बढ़ता है।
यदि विवाह में परेशानियां आ रही हों तो हरतालिका तीज के दिन कुंवारी कन्याओं को 11 हल्दी की गांठ माता पार्वती को अर्पित करनी चाहिए। मान्यता है कि इस उपाय द्वारा शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए हरतालिका तीज के दिन शाम के समय मंदिर जाकर भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करें। इसके बाद भगवान के समक्ष घी के 11 दीपक जलाएं।
गृह क्लेश से मुक्ति पाने और सुखी दांपत्य जीवन के लिए इस दिन पति-पत्नी सुबह स्नान के बाद मंदिर जाकर एक साथ शिव-पार्वती का पूजन करें और लाल फूल अर्पित करें। इसके बाद मां पार्वती को खीर का भोग लगाएं।
यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2022 Wishes: मेरा मन झूम-झूम कर नाचे गाए... अपनी सखियों के साथ शेयर करें ये हरतालिका तीज के शुभकामना संदेश
Updated on:
29 Aug 2022 02:33 pm
Published on:
29 Aug 2022 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
