
Hartalika Teej 2022: 30 अगस्त को रखा जाएगा हरतालिका तीज का व्रत, पूजा की थाली में अवश्य शामिल करें ये सामग्री
Hartalika Teej Vrat 2022: हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हरतालिका तीज का व्रत कुंवारी कन्याओं और सुहागिनों के लिए बहुत शुभ माना गया है। यह व्रत हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। इस साल हरतालिका तीज व्रत मंगलवार, 30 अगस्त 2022 को रखा जाएगा। मान्यता है कि इस व्रत के दिन हस्त नक्षत्र में भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करने से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है। इस दिन बिना पानी पिए निर्जल व्रत रखा जाता है और फिर रात्रि में चंद्र दर्शन के बाद ही अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है। वहीं इस सुखी वैवाहिक जीवन की मनोकामना के लिए रखे जाने वाले इस व्रत के दौरान कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है। इसलिए हरतालिका तीज के व्रत में पूजा की सामग्री में कुछ खास चीजों का होना जरूरी है जिनके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। तो अब आइए जानते हैं इस व्रत की पूजन थाली में क्या-क्या चीजें होनी चाहिए...
हरतालिका तीज पूजन सामग्री
कलश
गंगाजल
बेलपत्र
सुपारी
सूखा नारियल
शमी और केले का पत्ता
धतूरा
दूर्वा
मंजरी
चंदन
अक्षत
घी
शहद
गुलाल
धूप-दीप
कपूर
पांच फल
कलावा और जनेऊ
सुहाग की चीजें
धार्मिक मान्यता है कि हरतालिका तीज का व्रत माता पार्वती ने अपने पति के रूप में भगवान शिव को पाने के लिए रखा था। इसीलिए ध्यान रखें कि हरतालिका तीज व्रत में सुहाग की सामग्री जैसे सिंदूर, कुमकुम, रोली, चूड़ी, बिंदी, काजल, मेहंदी, बिछिया, महावर और कंघी आदि को जरूर शामिल करें।
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: कुछ दिनों में होगी गणेशोत्सव की शुरुआत, बप्पा को प्रसन्न करने के लिए स्थापना में रखें इन बातों का विशेष ध्यान
Updated on:
27 Aug 2022 05:16 pm
Published on:
27 Aug 2022 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
