26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीब बना सकती है आपको ये आदत, कहीं आप भी तो नहीं करते ये काम

शास्त्रों के अनुसार धन से जुड़े सही संस्कारों का ज्ञान होना भी जरूरी होता है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

May 24, 2019

money problem

धनवान तो हर कोई बनना चाहता है और धनवान बनने के साथ-साथ व्यक्ति की ये चाहत भी होती है की उसका यह धन लगातार बढ़ता रहे। उसके घर में हमेशा बरकत बनी रहे। इसके लिए रात-दिन मेहनत करता है। लेकिन कुछ लोग ही तरक्की कर पाते हैं, कुछ लोग अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर बहुत परेशान रहते हैं। क्योंकि वे कड़ी मेहनत तो करते हैं, किंतु छोटी-छोटी ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे की उनके आसपास दरिद्रता इकट्ठी होने लगती है। शास्त्रों के अनुसार धन से जुड़े सही संस्कारों का ज्ञान होना भी जरूरी होता है। तो आइए जानते हैं, कि बरकत बढ़ाने व हनेशा बनी रहे इसके लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

कई लोग काम की अधिकता के चलते जिस टेबल पर काम करते हैं, उसी टेबल पर खाना खा लेते हैं। लेकिन यह आदत अच्छी नहीं मानी जाती। यदि संभव हो तो ऑफिस की टेबल पर खाना न खाएं। ऑफिस टेबल पर खाने से नकारात्मकता बढ़ती है। यदि बहुत मजबूरी में आपको खाना पड़ रहा है तो पेपर या कपड़ा बिछाकर खाना खाएं।

मान्यताओं के अनुसार पर्स में या तिजोरी में या किसी भी ऐसे स्थान पर जहां पैसे रखे हों, वहां पर पेपर्स और डायरी नहीं रखनी चाहिए। खासकर जिन पेपर्स पर उधारी या लेन-देन का हिसाब लिखा हो उनको पैसों से दूर रखना चाहिए। इससे पैसों की बरकत नहीं रहती।

व्यवसाय करने वाले लोगों को मिले हुए पेमेंट को कभी खुला नहीं छोड़ना चाहिए और ना ही सोते समय पैसे तकिये के नीचे या सिरहाने रखना चाहिए। सोने से पहले पैसे गिनने की आदत है तो उससे भी बचना चाहिए। इससे तनाव बढ़ता है और स्वास्थ्य प्रभावित होता है जिससे धन का नुकसान होता है।

नोटों में मां लक्ष्मी का निवास माना जाता है। इसलिए पैसों को कभी थूक लगाकर नहीं गिनना चाहिए। ऐसा करना सेहत के लिहाज से भी खतरनाक है और बरकत के लिए भी। थूक लगाकर पैसे गिनने से धन का अपमान होता है।