जिन लोगों के हाथ में भाग्य रेखा अच्छी होने के साथ-साथ गुरु, शनि और शुक्र सभी पर्वत उठे हुए हों उन्हें निश्चित ही सफलता मिलती है। ऐसे लोगों की किस्मत में राजयोग लिखा होता है। ये लोग बहुत सफल होते हैं।
तर्जनी उंगली के नीचे वाले स्थान पर स्थित गुरु पर्वत यदि सामान्य से अधिक ऊंचा उठा हुआ हो तो व्यक्ति को जीवन में ऊंचा पद जरूर मिलता है।
यदि हथेली की बीच वाली उंगली के नीचे मौजूद शनि पर्वत उठा हुआ हो तो व्यक्ति को अपने कार्यक्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त होता है। ये लोग कर्मठ होते हैं। ऐसे लोग अक्सर अच्छे अधिकारी, जज, नेता, मंत्री और बड़े कारोबारी बनते हैं।
अंगूठे के नीचे वाले भाग में मौजूद शुक्र पर्वत अगर अच्छी तरह विकसित हो ऐसे लोगों को जीवन में मान-सम्मान और धन-दौलत सबकुछ हासिल होता है। लग्जरी लाइफ जीने वाले लोगों के हाथ में इस पर्वत की स्थिति काफी अच्छी होती है। लव अफेयर्स और शादी के बारे में बताती है हाथ की ये रेखा, जानिए इसे देखने का तरीका