6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dream Interpretation: सपने में खुद को या किसी दूसरे को शादी के जोड़े में देखना शुभ है या अशुभ? जानिए

स्वप्न शास्त्र: स्वप्न शास्त्र के अनुसार विवाह से जुड़े ये सपने शुभ और अशुभ दोनों संकेत देते हैं। तो आइए जानते हैं विवाह से जुड़े ये सपने आपकी निजी जिंदगी के बारे में क्या जानकारी देते हैं...

2 min read
Google source verification
स्वप्न शास्त्र, सपने में खुद की शादी देखना, शादी का जोड़ा, सगाई देखना, दूसरे की शादी देखना, शुभ या शुभ संकेत, आर्थिक स्थिति, वैवाहिक जीवन, कार्य बाधा, शादी के सपनों का मतलब, dream interpretation marriage ceremony, dream about your wedding, dream meaning of marriage,

सपने में खुद को या किसी दूसरे को शादी के जोड़े में देखना शुभ है या अशुभ? जानिए

कई बार सपनों में हमें अपने किसी मित्र या रिश्तेदार की शादी होते हुए दिखाई देती है, तो कभी खुद को ही अपनी शादी की रस्में निभाते हुए देखते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार विवाह से जुड़े ये सपने शुभ और अशुभ दोनों संकेत देते हैं। तो आइए जानते हैं विवाह से जुड़े ये सपने आपकी निजी जिंदगी के बारे में क्या जानकारी देते हैं...

1. खुद को शादी के जोड़े में देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में यदि कोई व्यक्ति खुद को ही शादी के जोड़े में देखता है तो इस सपने के शुभ और अशुभ दोनों मतलब निकाले जाते हैं। क्योंकि ये शुभ अशुभ संकेत इस बात पर निर्भर करते हैं कि आपने गंदे कपड़े पहने हैं या चमकदार। यदि आपके शादी का लिबास एकदम साफ और चमकदार है, तो यह सपना सुखी दांपत्य जीवन की ओर इशारा करता है। जबकि गंदे कपड़े आप और आपके पार्टनर के बीच होने वाले मनमुटाव को इंगित करते हैं।

2. सजे-धजे दूल्हा दुल्हन देखना
यदि आपने ऐसा सपना देखा है जिसमें दूल्हा-दुल्हन शादी के कपड़ों में सजे धजे खड़े हैं, तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह कोई शुभ सपना नहीं है। ऐसा सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपको आने वाले समय में धन हानि हो सकती है।

3. सात फेरे लेते हुए देखना
स्वप्न शास्त्र कहता है कि यदि कोई इंसान सपने में किसी जोड़े को सात फेरे लेते हुए देखता है तो यह बहुत ही बुरा सपना माना जाता है। यानी कि सपने का मतलब है कि निकट समय में आपके कार्यों में खलल पैदा हो सकता है।

4. दुल्हन को देखना
सपने में यदि कोई व्यक्ति किसी शादी के जोड़े में महिला को देखता है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपने का मतलब है कि आपके जीवन में कोई खुशखबरी आने वाली है। यानी आपके लिए यह खुशी की बात है।

यह भी पढ़ें: ज्योतिष शास्त्र: नवरात्रि में इस विधि से करें कन्या पूजन, हर मनोकामना होगी पूर्ण, घर आएगी सुख-समृद्धि