26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वप्न शास्त्र: सपने में खुद को भोजन करते देखना शुभ होता है या अशुभ? जानिए

स्वप्न शास्त्र: अगर आपको ऐसा सपना दिखाई दिया है जिसमें आप खुद को खाना बनाते हुए देखते हैं तो यह एक शुभ संकेत होता है। यानी

2 min read
Google source verification
food related dreams, dream interpretation in hindi, dream interpretation food buffet, dream interpretation eating food, सपने में खुद को खाना खाते हुए खुद को देखना, खाना बनाते हुए, चावल खाना, धन-लाभ, सुख-समृद्धि, रोग से मुक्ति, स्वप्न शास्त्र, शुभ सपने,

स्वप्न शास्त्र: सपने में खुद को भोजन करते देखना शुभ होता है या अशुभ? जानिए

सपनों का शास्त्र बड़ा निराला है। यहां हर सपने का कोई न कोई मतलब होता ही है। सपनों में हमें क्या दिखाई देगा ये भी निश्चित नहीं होता। दिन भर में आपके साथ होने वाली चीजें या आपकी कोई पुरानी याद से जुड़े सपने भी दिखाई दे सकते हैं। वहीं सपनों में खाने-पीने की चीजें या स्वयं को खाना खाते देखना भी अच्छा संकेत माना जाता है। तो आज आइए जानते हैं भोजन से जुड़े कुछ सपनों के अर्थ के बारे में...

1. खाना परोसते हुए स्वयं को देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में खुद को दूसरे लोगों को खाना परोसते हुए देखता है तो इस सपने का मतलब है कि आपको जल्द ही कोई सेवा का काम मिलने वाला है जो आपके लिए बहुत लाभप्रद साबित हो सकता है।

2. सपने में खुद खाना बनाना
अगर आपको ऐसा सपना दिखाई दिया है जिसमें आप खुद को खाना बनाते हुए देखते हैं तो यह एक शुभ संकेत होता है। यानी आपको जल्दी से कोई शुभ समाचार मिलने वाला है।

3. सपने में चावल खाना
स्वप्न शास्त्र कहता है कि सपने में ढेर सारा चावल देखना या खुद चावल खाना भी एक अच्छा संकेत माना जाता है। इस सपने का मतलब है कि आपको अपने कार्य से जुड़ी कोई सकारात्मक खबर मिलने वाली है।

4. ढेर सारा भोजन दिखाई देना
अगर कोई व्यक्ति सपने में किसी पार्टी या समारोह में खूब सारे स्वादिष्ट व्यंजन खाते हुए खुद को देखता है तो इसका मतलब स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि आपको जल्द ही कहीं से धन लाभ होने वाला है।

5. सपने में भोजन खाना
यदि आप सपने में खुद को घर पर खाना खाते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपको जल्द ही रोगों से मुक्ति मिलने वाली है। बस अपनी सेहत का अच्छे से ख्याल रखें।

यह भी पढ़ें: ज्योतिष शास्त्र: घर में इन जानवरों को पालना माना जाता है बेहद शुभ, जीवन में आती है पॉजिटिव एनर्जी