
ज्येष्ठ का दूसरा बड़ा मंगल कल, इस शुभ दिन पर कभी न करें ये 5 काम
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ मास में मंगलवार के दिन ही भगवान राम की पहली मुलाकात हनुमान जी से हुई थी इसलिए तब से ही ज्येष्ठ मास के हर मंगलवार को बड़े मंगल के नाम से जाना जाता है। इसे बुढ़वा मंगल भी कहते हैं। इस साल का दूसरा बड़ा मंगल 24 मई को विश्कुंभ योग में पड़ने जा रहा है। यूं तो हर मंगलवार का दिन पवनपुत्र को समर्पित है, परंतु बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा-पाठ करने के अलावा कुछ खास नियमों का ध्यान रखना भी बेहद आवश्यक माना गया है। तो आइए जानते हैं इस शुभ दिन पर किन कार्यों को करना सही नहीं माना जाता...
1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन नमक, मांस-मदिरा अथवा अंडा आदि के सेवन की बिल्कुल मनाही है क्योंकि इससे सेहत पर गलत असर होने के साथ ही आपके जीवन में रुकावटें आती हैं।
2. माना जाता है कि इस दिन किसी को भी उधार देने से बचना चाहिए क्योंकि मंगलवार के दिन ऋण देने पर आपके धन के वापस मिलने की संभावनाएं कम होती हैं।
3. वहीं ज्योतिष के अनुसार मंगलवार के दिन उत्तर दिशा में दिशाशूल रहने के कारण उत्तर दिशा में यात्रा करना शुभ नहीं माना जाता है। इसके अलावा वायव्य अथवा पश्चिम दिशा में यात्रा करने से भी बचना चाहिए। अगर बहुत जरूरी कार्य हो तो गुड़ खाकर ही यात्रा पर जाएं।
4. माना जाता है कि मंगलवार के दिन किसी भी प्रकार का ग्रह कलेश या क्रोध आदि करने से जीवन में दरिद्रता आती है।
5. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन शुक्र और शनि ग्रह से संबंधित रंग के वस्त्र पहनने और खाद्य वस्तुओं का सेवन करना भी उचित नहीं माना जाता है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)
यह भी पढ़ें: सोमवती अमावस्या के दिन बिल्कुल न करें ये काम, जानें क्या है इस दिन का महत्व
Published on:
23 May 2022 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
