
ज्योतिषशास्त्र: आपकी किस्मत का ताला खोल सकते हैं ये ज्योतिषीय उपाय
कई बार आपके साथ ऐसा होता है कि किसी काम में अपनी जी-जान लगा देने के बाद भी आपको उसमें सफलता नहीं मिल पाती है। वहीं कुछ लोग आपने ऐसे भी देखे होंगे जो थोड़ी सी मेहनत करने पर ही बाजी मार जाते हैं। ऐसे में आप बड़ा ही हताश महसूस कर सकते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो आपकी सोई हुई किस्मत को फिर से जगा सकते हैं। तो आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किस्मत का ताला खोलने वाले कुछ अचूक उपायों के बारे में...
1. चिड़ियाओं को दाना खिलाएँ
आपके भाग्य को उदय करने के लिए यह नेक उपाय काफी असरकारक साबित हो सकता है। इसके लिए आप घर के बाहर रोजाना किसी बर्तन में चिड़ियाओं या पक्षियों के लिए दाना-पानी रख दें।
2. शनियंत्र पास रखना
शनि देव रूठ जाने से भी आपके काम बिगड़ने लगते हैं। ऐसे में शनिदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए आप शनियंत्र को अपने पर्स में रख सकते हैं। इस उपाय से न केवल आपके ऊपर से नकारात्मक ऊर्जा हटेगी बल्कि आपके कार्य भी बनने लगेंगे।
3. घोड़े की फ़ोटो लगाएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अपने घर में दौड़ते हुए अश्व/घोड़े या सूर्योदय की तस्वीर लगाना भी काफी फलदायी माना जाता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि तस्वीर में ये घोड़े बाहर से अंदर की तरफ दिखाई दें। ताकि आपकी रूठी किस्मत वापस लौट आए।
4. खाली हाथ ने जाएं घर
जब भी आप बाहर से अपने घर जाएं तो खाली हाथ भीतर प्रवेश न करें। याद रखें कि बाहर से घर में आते वक्त हाथ में कुछ न कुछ जरूर हो, चाहे वह रुमाल या पेड़ का पत्ता ही क्यों न हो।
5. सुंदरकांड का पाठ
मंगल ग्रह को खुश करने और अपने कार्यों में सफलता हासिल करने के लिए आपको करना यह है कि हर मंगलवार को किसी श्रमिक को कुछ मीठा खिलाएं। आप लाल मसूर की दाल का दान करने के साथ ही सुंदरकांड का पाठ भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
Updated on:
08 Mar 2022 01:22 pm
Published on:
08 Mar 2022 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
