
कौड़ी के इन 3 उपायों से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, धन-दौलत का आशीर्वाद
हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी धन की देवी हैं जिनकी कृपा अगर किसी व्यक्ति पर हो तो उसे जीवन में सुख-समृद्धि और वैभव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कौड़ी को लक्ष्मी जी का प्रतीक माना जाता है क्योंकि दोनों की उत्पत्ति समुद्र से हुई है। ऐसे में जीवन की सभी आर्थिक समस्याओं से मुक्ति पाने और धन-दौलत के आशीर्वाद के लिए कौड़ी की इन उपायों को लाभकारी माना जाता है...
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक लाल कपड़े में 11 कौड़ियों को बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लटका दें। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होने के साथ ही घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक शुक्रवार को थोड़ी सी पीली कौड़ियों को माता लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति के सामने रखकर शाम के वक्त इनकी विधिपूर्वक पूजा करें। इसके बाद इन कौड़ियों को दो बराबर हिस्सों में बांटकर किसी लाल रंग के कपड़े में बांध दें। एक कौड़ी की पोटली को अपनी तिजोरी और दूसरी पोटली को अपने पर्स या बटुए में रख लें। मान्यता है कि इस उपाय से जीवन के आर्थिक संकट दूर होते हैं और धन लाभ के मौके मिलने लगते हैं।
शुक्रवार को थोड़ी सी सफेद रंग की कौड़ियों को केसर और हल्दी के घोल में भिगोकर रख दें। इसके बाद इन्हें किसी लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख दें। मान्यता है कि इस उपाय द्वारा मां लक्ष्मी की कृपा से धन लाभ होता है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)
यह भी पढ़ें: जब पड़ने लगे रिश्ते में दरार, तो इन उपायों से ला सकते हैं अपने पार्टनर को पास
Published on:
27 Jun 2022 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
