12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वास्तु: घर की इस दिशा में मिट्टी की सुराही रखने से सदा रहता है मां लक्ष्मी का वास

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मिट्टी की सुराही रखने से वहां सदा मां लक्ष्मी का वास होता है। पानी से भरी हुई मिट्टी की सुराही घर की इस दिशा में बहुत शुभ मानी जाती है।

2 min read
Google source verification
mitti ki surahi, vastu tips for prosperity, vastu tips for home, how to get goddess lakshmi blessings, mitti ke bartan ke fayde, mitti ke ghade mein pani peene ke fayde, vastu shastra for a healthy prosperous and happy life, मिट्टी की सुराही, मिट्टी के घड़े का पानी के फायदे, वास्तु शास्त्र, शनि ग्रह के लिए उपाय, मंगल ग्रह के उपाय, बुध, moon planet,

वास्तु: घर की इस दिशा में मिट्टी की सुराही रखने से सदा रहता है मां लक्ष्मी का वास

Mitti Ki Surahi Ke Fayde: आजकल ऐसे बहुत ही कम घर होंगे जहां मिट्टी की बर्तन या घड़े, सुराही आदि देखने को मिल जाएं। इन सभी की जगह आज इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे रेफ्रिजरेटर, फिल्टर और बोतलों आदि ने ले ली है। लेकिन मिट्टी के बर्तनों का ठंडा पानी न केवल आपके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना गया है बल्कि वास्तु के अनुसार घर में पानी भरकर मिट्टी का घड़ा या सुराही रखने से कुंडली के मंगल, बुध, चंद्रमा और शनि ग्रह मजबूत होने के साथ-साथ मां लक्ष्मी की कृपा से धन धान्य की प्राप्ति होती है। तो आइए जानते हैं वास्तु अनुसार घर की किस दिशा में सुराही या घड़ा रखना शुभ होता है...

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब आप बाजार से कोई मिट्टी का घड़ा या फिर सुराही खरीदकर लाएं तो उसे अच्छे से साफ करके पानी भर दें और फिर सबसे पहले इस सुराही के पानी को किसी कन्या को पिलाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से आपके घर में बरकत होती है।

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की उत्तर दिशा में मिट्टी की सुराही पानी भरकर रखना बहुत शुभ होता है। माना जाता है कि इससे घर में मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदा बना रहता है। क्योंकि घर की उत्तर दिशा को वास्तु अनुसार देवताओं को दिशा माना गया है। इसीलिए इस दिशा में पानी से भरी सुराही रखने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं।

वहीं वास्तु शास्त्र के जानकारों के अनुसार, मिट्टी की सुराही अथवा घड़े का पानी पीने से मंगल, बुध और चंद्रमा ग्रह को मजबूती मिलती है।

जिन लोगों की कुंडली में शनि ग्रह कमजोर है वे लोग शनि ग्रह को प्रबल करने के लिए मिट्टी की सुराही में पानी भरकर किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। इससे आपको जीवन में सभी समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: Financial Horoscope 25 May 2022: आज इन 3 राशि वालों को मिलेगी धन की सौगात, साथ ही बढ़ सकते हैं कुछ खर्चे