7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वास्तु शास्त्र: रात के समय घर में इस स्थान पर झाड़ू रखने से नकारात्मक शक्तियां रहती हैं दूर

Vastu Tips For Broom: शास्त्रों में झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। घर में झाड़ू के सही उपयोग और इसे उचित स्थान पर रखने पर मां लक्ष्मी की कृपा से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।

2 min read
Google source verification
vastu shastra, ghar me jhadu rakhne ka sthan, how to place broom in house, vastu tips for broom, broom place as per vastu, घर में झाड़ू कहां रखें, ghar me jhadu kaha rakhna chahiye, jhadu vastu tips, goddess laxmi, prosperity, vastu shastra for home, रात में झाड़ू कहां रखें,

वास्तु शास्त्र: रात के समय घर में इस स्थान पर झाड़ू रखने से नकारात्मक शक्तियां रहती हैं दूर

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद हर चीज का खास स्थान और उपयोग माना गया है। नकारात्मक शक्तियों को दूर रखने और परिवार में खुशहाली बनाए रखने के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार सभी चीजों के लिए अलग-अलग नियम बताए गए हैं। मां लक्ष्मी का प्रतीक मानी जाने वाली झाड़ू के रखने का भी वास्तु शास्त्र के अनुसार एक तरीका होता है। माना जाता है कि गलत तरीके या स्थान पर झाड़ू रखने से मां लक्ष्मी नाराज होकर घर से चली जाती हैं जिससे घर में दरिद्रता आती है। तो आइए जानते हैं अपने घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू के उपयोग में किन नियमों का ख्याल रखना चाहिए...

1. रात में झाड़ू कहां रखें: वास्तु शास्त्र की मानें तो रात्रि में भी झाड़ू को इधर-उधर कहीं भी नहीं रख देना चाहिए। रात में घर के बाहर मुख्य द्वार पर झाड़ू को रखना शुभ होता है। माना जाता है कि रात के समय मुख्य द्वार पर झाड़ू रखने से घर के भीतर नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाती हैं।

2. छुपाकर रखें झाड़ू: वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू को कभी भी खुले में ऐसे स्थान पर ना रखें जहां सभी आने जाने वालों की नजर पड़ती हो, वरना घर में दरिद्रता आती है। माना जाता है कि धन की तरह ही झाड़ू को भी छुपा कर रखना चाहिए। साथ ही ध्यान रखें कि झाड़ू को हमेशा लिटाकर रखना शुभ होता है। इससे उस घर में मां लक्ष्मी का वास और आशीर्वाद सदा बना रहता है।

3. भोजन स्थान से दूर रखें झाड़ू: रसोई घर में मां अन्नपूर्णा का वास माना जाता है इसलिए कभी भी झाड़ू को रसोई घर में नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा वास्तु शास्त्र में यह भी बताया गया है कि घर के सभी लोग जहां बैठकर भोजन करते हैं वहां या उसके आसपास भी झाड़ू रखना शुभ नहीं माना जाता। क्योंकि इस स्थान पर झाड़ू रखने से परिवार के लोगों की सेहत पर नकारात्मक असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें: सुखी वैवाहिक जीवन और धन प्राप्ति की है कामना तो अक्षय तृतीया के दिन आजमा सकते हैं ये ज्योतिषीय उपाय