
फेंगशुई शास्त्र: घर में इस जगह सुनहरा ड्रैगन रखना माना जाता है बेहद शुभ, समृद्धि और सौभाग्य का है प्रतीक
फेंगशुई शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं जो जीवन में सुख-समृद्धि और तरक्की हासिल करने में सहायक माने जाते हैं। इसी प्रकार फेंगशुई के सुनहरे ड्रैगन को घर में रखना बड़ा शुभ माना गया है। तो आइए जानते हैं सुनहरे रंग के ड्रैगन की मूर्ति को घर में किस स्थान पर रखना सही माना गया है...
घर में इस जगह रखें ड्रैगन की मूर्ति
फेंगशुई शास्त्र के अनुसार ड्रैगन की मूर्ति को घर में किसी खुले स्थान पर रखना सही माना गया है। लेकिन ध्यान रखें कि इसका मुंह बाहर नहीं बल्कि घर में अंदर की ओर होना चाहिए। मान्यता है कि इससे घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती।
यदि आप ड्रैगन को खिड़की के पास रखते हैं तब भी ख्याल रखें कि इसका मुंह खिड़की के बाहर की तरफ न हो। फेंगशुई शास्त्र के अनुसार ड्रैगन आपके घर की खिड़की या दरवाजे की तरफ न देख रहा हो। इससे घरवालों को धन हानि हो सकती है।
वहीं यदि आपके घर में लोग अक्सर बीमार रहते हैं या घर में किसी न किसी बात को लेकर तनाव बना रहता है तो फेंगशुई के अनुसार बेहतर सेहत के लिए घर में पूर्व दिशा में हरे रंग का ड्रैगन का जोड़ा रखना शुभ होता है।
मान्यता है कि बच्चों के स्टडी रूम में उत्तर-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में सुनहरा ड्रैगन रखने से बच्चों का पढ़ाई में मन लगता है और उनकी एकाग्रता में वृद्धि होती है।
वहीं कारोबार में तरक्की और मुनाफे के लिए अपने कार्यस्थल पर भी रखा जा सकता है।
फेंगशुई शास्त्र के अनुसार ड्रैगन को कभी भी अपने बेडरूम या किसी ऊंचाई वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: ज्योतिष: इन 5 राशि वालों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है मूंगा रत्न, तनाव और आर्थिक कष्टों से दिला सकता है छुटकारा
Updated on:
30 Jul 2022 05:04 pm
Published on:
30 Jul 2022 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
