29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पापी ग्रह केतु 12 अप्रैल से तुला राशि में करेगा गोचर, इन 4 राशि वालों को नुकसान होने की संभावना!

ज्योतिष शास्त्र: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल 2022 में केतु ग्रह 12 अप्रैल को मेष राशि से तुला राशि में गोचर करने वाला है। किसी ग्रह के राशि परिवर्तन का सभी राशियों के जातकों पर अलग-अलग असर पड़ता है। तो आइए जानते हैं वे कौन सी 4 राशियां हैं, जिन पर केतु ग्रह गोचर का नकारात्मक असर पड़ने की संभावना है...

less than 1 minute read
Google source verification
केतु ग्रह गोचर 2022, गलत असर, तुला राशि में गोचर, 4 राशि वालों को नुकसान, वृषभ राशि, कन्या राशि, कुंभ राशि, मीन राशि, धन हानि, खराब सेहत, Taurus, Virgo, Aquarius, Pisces, ketu grah transit in libra, rashi change 2022 rahu-ketu, 12 अप्रैल 2022,

पापी ग्रह केतु 12 अप्रैल से तुला राशि में करेगा गोचर, इन 4 राशि वालों को नुकसान होने की संभावना!

कुंडली में केतु ग्रह की स्थिति व्यक्ति के पक्ष में ना होने से उसके जीवन में उथल-पुथल मच जाती है और हर कार्य में बाधा आने लगती है। केतु ग्रह की उल्टी चाल और अशुभ स्थिति के कारण ही इसे ज्योतिषशास्त्र में पापी ग्रह की संज्ञा दी गई है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल 2022 में केतु ग्रह 12 अप्रैल को मेष राशि से तुला राशि में गोचर करने वाला है। किसी ग्रह के राशि परिवर्तन का सभी राशियों के जातकों पर अलग-अलग असर पड़ता है। तो आइए जानते हैं वे कौन-सी 4 राशियां हैं, जिन पर केतु ग्रह गोचर का नकारात्मक असर पड़ने की संभावना है...

यह भी पढ़ें: जानिए कब लगेगा साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण, ये इन राशियों को कर सकता है प्रभावित