31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापारियों के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है ये रत्न, जानें कब और कैसे करेंगे धारण

Gemstone: आज के समय में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से परेशान हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विभिन्न समस्याओं के लिए अलग-अलग रत्न धारण करने के लाभ बताए गए हैं। ऐसे में व्यापार में सफलता के लिए ये रत्न धारण करना शुभ माना जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification
tiger stone benefits, tiger ratna dharan vidhi, who can wear tiger stone, how to wear tiger stone, gemstone for business growth, vyapar me safalta ke upay, vyapar me safalta ke liye ratna, latest religious news,

व्यापारियों के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है ये रत्न, जानें कब और कैसे करेंगे धारण

जीवन की समस्याओं से राहत पाने के लिए सही विधि द्वारा रत्न धारण करने को बहुत प्रभावशाली माना गया है। आज के समय में कोई व्यक्ति अपने करियर को लेकर परेशान है तो कोई व्यापार को और कोई अपने वैवाहिक जीवन में खुशहाली ढूंढ रहा है। ऐसे में इन तमाम परेशानियों के लिए विभिन्न रत्नों के फायदे बताए गए हैं।

वहीं ज्योतिष शास्त्र ने अनुसार टाइगर रत्न को बहुत प्रभावी तथा जल्दी परिणाम देने वाला रत्न माना गया है। इस रत्न पर पीली तथा काली धारियां होने के कारण ही टाइगर रत्न नाम दिया गया है। खास तौर पर व्यापारियों के लिए टाइगर रत्न काफी लाभकारी माना गया है। तो आइए जानते हैं इस रत्न को किस तरह धारण कर सकते हैं...

ऐसे धारण करें टाइगर रत्न
टाइगर रत्न को व्यक्ति के सोए हुए भाग्य को जगाने वाला रत्न भी माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यापार में हो रहे नुकसान से बचने और कर्ज में डूबे हुए लोगों को शुक्रवार के दिन ज्योतिषीय सलाह से टाइगर रत्न गले में लॉकेट के रूप में धारण करना चाहिए।

इसके अलावा करियर में तरक्की हासिल करने और मान-सम्मान में वृद्धि के लिए शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को तर्जनी या अनामिका उंगली में टाइगर स्टोन धारण करना शुभ माना जाता है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: हस्तरेखा शास्त्र: बहुत कम लोगों के हाथ में होती हैं ये रेखाएं, व्यक्ति को बनाती हैं सबसे अलग