9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाल किताब उपाय: 23 मई को शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, लाल किताब के इन उपायों द्वारा कर सकते हैं कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत

Lal Kitab Upay For Venus Planet: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को वैभव, संपन्नता, वैवाहिक सुख और ऐश्वर्य का कारक माना गया है। इस साल 2022 में 23 मई, सोमवार को शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। ऐसे में शुक्र ग्रह के शुभ प्रभाव को बढ़ाने के लिए लाल किताब के ये उपाय लाभकारी माने जाते हैं...

2 min read
Google source verification
shukra grah ke lal kitab ke upay, shukra grah gochar 2022, shukra grah shanti ke upay, lal kitab remedy for venus, astro tips to strengthen venus planet, शुक्र ग्रह का उपाय, लाल किताब के अचूक टोटके, dhan prapti ke lal kitab ke upay,

लाल किताब उपाय: 23 मई को शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, लाल किताब के इन उपायों द्वारा कर सकते हैं कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी ग्रह की राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर पड़ता है। किसी ग्रह का गोचर कुछ राशि के लोगों के लिए शुभ साबित होता है तो कुछ को जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इस साल 2022 में 23 मई को सोमवार के दिन शुक्र ग्रह का गोचर मेष राशि में होने जा रहा है। ऐसे में लाल किताब के इन उपायों को आजमाने से जीवन में शुक्र ग्रह से जुड़े शुभ परिणाम प्राप्त होने की मान्यता है...

1. लाल किताब के उपायों के अनुसार कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति प्रबल करने के लिए 21 शुक्रवार तक लगातार नौ साल से कम आयु की पांच कन्याओं को मिश्री युक्त खीर खिलाना शुभ माना जाता है।

2. जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह को स्वच्छता का कारक भी माना जाता है। ऐसे में शुक्र ग्रह से जुड़े अनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए अपनी स्वच्छता का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। इसके लिए प्रतिदिन स्नान करके साफ वस्त्र धारण करें, नाखून साफ रखें। साथ ही घर या आसपास की सफाई का खयाल रखें।

3. सफेद चीजें जैसे चावल, दूध, दही या सफेद वस्त्र आदि का दान करना भी शुक्र ग्रह को मजबूती प्रदान करता है।

4. लाल किताब के अनुसार लाल रंग से रंगे हुए एक मिट्टी के मटके की गर्दन पर लाल रंग का धागा बांधे। अब उसके मुख पर एक जटायुक्त नारियल रखकर इस घड़े को नारियल सहित बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें।

5. शुक्रवार के दिन व्रत रखने और मां लक्ष्मी की पूजा करने से भी शुक्र ग्रह को मजबूती मिलती है। इसके लिए आप व्रत के दिन भोजन में खटाई का सेवन ना करें। पूजा में मां लक्ष्मी के आगे नौ बत्तियों का दीपक जलाएं तथा लक्ष्मी जी को कमल का फूल अर्पित करें।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: रत्न ज्योतिष: मिथुन वालों के लिए पन्ना तो सिंह वालों के लिए माणिक्य रत्न माना जाता है शुभ, जानें अपना राशि रत्न