
Lal Kitab: सावन में करें लाल किताब के ये उपाय, जीवनभर सुख-समृद्धि प्राप्ति की है मान्यता
सनातन धर्म में सावन का महीना बहुत ही पावन और शुभ माना गया है। मान्यता है कि सावन के महीने में जो भक्ति विधि-विधान और श्रद्धापूर्वक भगवान शिव की पूजा करता है उसके जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। वहीं ज्योतिषी ग्रंथ लाल किताब में भी कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें श्रावण मास में करने से जीवन में सभी परेशानियों से मुक्ति मिलने के साथ ही तरक्की के मार्ग खुलते हैं...
सावन के महीने में करें लाल किताब के ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन मास में शमी के पेड़ की जड़ शिवजी को अर्पित करके फिर इसे अपनी तिजोरी में रख लें। माना जाता है कि इससे आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है और धन प्राप्ति के मार्ग खुलते हैं।
सावन के महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए बैल को हरा चारा खिलाएं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बैल को भगवान भोकेनाथ के प्रिय नंदी का रूप माना गया है। ऐसे में माना जाता है कि इस उपाय को करने से आपके बिगड़े हुए काम भी बनने लगते हैं।
यदि आपकी शादी में लगातार कोई ना कोई अड़चन आ ही है तो लाल किताब के अनुसार सावन के महीने में हर सोमवार के दिन शिवलिंग पर केसर वाला दूध अर्पित करने से वैवाहिक सुखों की प्राप्ति होती है।
जीवन में तरक्की हासिल करने और मनोकामना पूर्ति के लिए सावन में सोमवार के दिन 21 बेलपत्र पर चंदन से शिवजी के मूल मंत्र 'ओम नमः शिवाय' लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इससे जीवन की सभी बाधाओं से मुक्ति मिलने की मान्यता है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)
यह भी पढ़ें: वास्तु शास्त्र: दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ाता है ये पौधा, धन संबंधी परेशानियों से भी रख सकता है दूर
Updated on:
20 Jul 2022 12:52 pm
Published on:
20 Jul 2022 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
