
व्यापार में झेलना पड़ रहा है लगातार नुकसान तो लाल किताब के ये उपाय खोल सकते हैं आपकी तरक्की के रास्ते
ज्योतिषी ग्रंथ लाल किताब में जीवन की बहुत सी समस्याओं को दूर करने और तरक्की के मार्ग पर चलने के कई उपाय बताए गए हैं। व्यक्ति के जीवन में हर मोड़ पर कोई ना कोई चुनौती आती रहती है। चाहे वह करियर हो, पढ़ाई हो या व्यवसाय। ऐसे में यदि आपको लगातार व्यवसाय में घाटा हो रहा है और सफलता का कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है तो व्यापार में उन्नति और धन प्राप्ति के लिए लाल किताब ये उपाय आजमाए जा सकते हैं...
1. पूरी मेहनत और रणनीति के बावजूद यदि आपके कार्यों में रुकावट आ रही है तो लाल किताब के अनुसार रोजाना एक काले कुत्ते को खाना खिलाएं। इसके अलावा अपने पितरों के नाम से दान करने से भी आपको रूठी हुई किस्मत फिर से चमक सकती है और आपके काम में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।
2. लाल किताब के अनुसार यदि दिन ब दिन आपके आय के स्रोत घटते जा रहे हैं और जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो हर शुक्रवार के दिन लक्ष्मी माता के समक्ष अपने सोने के गहने रखकर उन पर केसर का तिलक लगाएं। इसके बाद मां लक्ष्मी के सामने बैठकर कनकधारा स्रोत का पाठ करें। साथ ही रोजाना अपने माथे पर भी केसर का तिलक लगाकर ही काम के लिए बाहर जाएं। मान्यता है कि इस उपाय द्वारा व्यापार में तरक्की के रास्ते खुलने के साथ ही आर्थिक स्थिति भी बेहतर होती है।
3. व्यापार में लगातार मंदी का सामना करना पड़ता है लाल किताब के उपायों के मुताबिक हर बुधवार के दिन अपने दफ्तर या दुकान में गणेश भगवान की पूजा करके दुर्वा चढ़ाएं। फिर हाथ जोड़कर विघ्नहर्ता से अपनी तरक्की की प्रार्थना करें। माना जाता है कि गणेश जी की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)
यह भी पढ़ें: आज इन राशि वालों के भौतिक सुख-साधनों में होगी वृद्धि, व्यापारिक योजनाओं का होगा प्रसार
Updated on:
24 May 2022 10:27 am
Published on:
24 May 2022 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
