15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाहिए मनचाहा पार्टनर तो आज ही अपनाइये यह उपाय

Life Partner Tips: हर इंसान की चाहत होती है कि उसे मनचाहा पार्टनर मिले, लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पाता है।

2 min read
Google source verification
life_partner1.jpg

हर इंसान की चाहत होती है कि उसे मनचाहा पार्टनर मिले, लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पाता है। जिसके बाद लोग अफसोस ही करते रह जाते हैं। अगर आप इसका समाधाना चाहते हैं तो कुछ टिप्स को अपनाकर मनचाहा पार्टनर प्राप्त कर सकते हैं। जैसा कि हम सभी सभी जानते हैं कि प्रकृति में पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह की एनर्जी है।

अगर आपको पॉजिटिव एनर्जी मिलती है तो रिजल्ट पॉजिटिव मिलता है। वहीं अगर नेगेटिव एनर्जी मिलती हो तो रिजल्ट नेगेटिव होगा। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि रिजल्ट पॉजिटिव हो तो जो आज उपाय हम बता रहे हैं उस पर काम करना होगा।

आइये जानते हैं कि कौन से उपाय करने होंगे...

अपने बेडरूम में डूबते सूरज की तस्वीर और पोस्टर कभी न लगाएं। इस प्रकार के पोस्टर और तस्वीर आपके अंदर नेगेटिव एनर्जी पैदा करेगा।

बेडरूम में कभी भी कोई भी सामान सिंगल न रखें। अगर बेडरूम में सिंगल चेयर, सोफा आदि रखा है तो उसे डबल रख दें। अगर सिंगल रखेंगे तो नेगेटिव एनर्जी निकलगे। साथ सिंगल सामान रखने से ये भी पता चलता है कि आपको अकेले ही रहना है।

बेडरूम का दक्षिण और पश्चिम दीवार लाल रंग से कलर कराएं। माना जाता है कि दक्षिण और पश्चिम दीवार रिलेशनशिप के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं।

बेडरूम में दीवार और बेड के बीच गैप भी सही रखना चाहिए ताकि बेडरूम में किसी को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो।

इन सबके अलावा सबसे मुख्य बात ये है कि सोते समय अक्सर ध्यान दें कि आपका पैर दरवाजे की ओर नहीं होना चाहिए।