22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वप्न शास्त्र: सपने में रोते बच्चे से लेकर खुद को पानी पीते हुए देखने जैसे सपनों का क्या है मतलब, जानिए

स्वप्न शास्त्र: स्वप्न शास्त्र के अनुसार पानी से जुड़े अधिकतर सपने अच्छे माने जाते हैं। इसलिए अगर आप खुद को सपने में पानी पीते हुए देखते हैं तो यह उधार...

2 min read
Google source verification
dream interpretation drinking water, dream interpretation crying baby, swapna shastra, swapna shastra in hindi, swapna shastra book, sapne mein ghoda dekhna, sapne me pani dekhna,

स्वप्न शास्त्र: सपने में रोते बच्चे से लेकर खुद को पानी पीते हुए देखने जैसे सपनों का क्या है मतलब, जानिए

स्वप्न शास्त्र में हर सपने का कोई ना कोई मतलब जरूर होता है। हमें अच्छे और बुरे दोनों तरह के सपने दिखाई देते हैं। कई सपने आपको अच्छी तरह याद रह जाते हैं और कुछ सपने आप उठने के बाद भूल जाते हैं। तो आइए जानते हैं सपने में इन चीजों के दिखाई देने से क्या संकेत मिलता है...

1. सपने में रोते हुए बच्चे को देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में रोता हुआ बच्चा दिखाई दे तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। क्योंकि इसका मतलब है कि आपके जीवन में कुछ निराशाजनक हो सकता है। वहीं आपको सपने में रोता हुआ बच्चा दिखाई देने का अर्थ ये भी है कि आप और आपके प्रेमी के बीच कुछ तनातनी हो सकती है।

2. खुद को पानी पीते हुए देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार पानी से जुड़े अधिकतर सपने अच्छे माने जाते हैं। इसलिए अगर आप खुद को सपने में पानी पीते हुए देखते हैं तो यह उधार दिया पैसा वापस आने का संकेत देता है। साथ ही पानी पर चलने जैसा सपना भी सफलता की ओर बढ़ने का बोधक होता है।

3. प्रियजनों को गले लगाना
अगर आप सपने में अपने परिवारीजनों या मित्रों को गले मिलते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह कोई अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब है कि आपके घर परिवार में कोई समस्या आने वाली है या कोई बीमार पड़ सकता है। इसके अलावा यदि आप स्वप्न में अपने जीवनसाथी को गले लगाते हैं तो आपके बीच मनमुटाव की स्थिति पैदा हो सकती है। इसलिए संभल कर रहें।

4. सपने में घोड़ा दिखाई देना
सपने में घोड़ा देखना एक बहुत ही शुभ शगुन माना जाता है। सपने में अगर आप घुड़सवारी करते हुए खुद को देखते हैं तो आपके कार्यों में कोई विघ्न नहीं आने वाला है। साथ ही आप जीवन में सभी समस्याओं को पार करके आगे बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें: चाणक्य नीति: जीवन में सफलता पानी है तो गधा, सिंह, कुत्ता, बगुला और मुर्गे से सीखें ये गुण