
ज्योतिष: 2 जुलाई को बुध करेंगे मिथुन राशि में गोचर, इस हरे रंग के रत्न को धारण करने से चमक सकती है आपकी किस्मत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर माह ग्रहों की चाल बदलती रहती है जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों के लोगों पर होता है। साथ ही ग्रहों से संबंधित कई रत्न भी बताए गए हैं जिन्हें धारण करने से जीवन में शुभ फलों में वृद्धि होती है। इस वर्ष 2 जुलाई 2022 को बुध देव मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी अशुभ प्रभाव से बचने के लिए मिथुन राशि के लोग हरे रंग का पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं पन्ना रत्न धारण करने के लाभ और धारण विधि...
पन्ना रत्न धारण करने के लाभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पन्ना रत्न व्यापारियों के लिए पन्ना रत्न धारण करना बहुत लाभकारी माना गया है। इससे व्यापार में आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलता है और आमदनी की नए स्रोत मिलने लगते हैं।
कर्ज में डूबे हुए और आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के लिए पन्ना रत्न चमत्कारी लाभ दिखा सकता है। ऐसे में ज्योतिषीय सलाह से पन्ना रत्न धारण करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं।
ज्योतिष अनुसार पन्ना रत्न धारण करने से वाणी में मधुरता आती है और व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। इसके अलावा राजकीय और शासकीय कार्यों में यह बहुत लाभकारी माना जाता है।
कैसे करें पन्ना रत्न धारण
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक पन्ना रत्न बुधवार के दिन धारण करना चाहिए। यदि आप पन्ना रत्न को रेवती, अश्लेषा या ज्येष्ठा नक्षत्र में धारण करते हैं तो उसे बहुत फलदायी माना जाता है। इस रत्न को आप चांदी, सोना या प्लैटिनम की अंगूठी में जड़वाकर हाथ की कनिष्ठा यानी छोटी उंगली में धारण कर सकते हैं। साथ ही ध्यान रखें कि बुधवार के दिन धारण करने से पहले सुबह स्नान के बाद दूध से अंगूठी को स्वच्छ कर लें।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)
यह भी पढ़ें: मासिक शिवरात्रि 2022: 27 जून को पड़ेगी मासिक शिवरात्रि, इन उपायों से पा सकते हैं आर्थिक और वैवाहिक जीवन के कष्टों से मुक्ति
Updated on:
26 Jun 2022 06:27 pm
Published on:
26 Jun 2022 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
