
धन कमाने और बचत के लिए अवश्य ध्यान रखें चाणक्य नीति के ये बातें
गुरु चाणक्य ने नीतिशास्त्र में जीवन से जुड़ी कई समस्यों को पार करने का मार्ग प्रशस्त किया है। अपनी नीतियों में एक तरफ जहां उन्होनें व्यक्ति के गुण-दोष, संबंधों में तालमेल बिठाने आदि का जिक्र किया है, वहीं आचार्य चाणक्य ने व्यवसाय, नौकरी, धन-संपत्ति आदि में सफलता के लिए भी कई समाधानों के बारे में बताया है। आज के समय में धन के मामले में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से जूझता रहता है। तो आइए जानते हैं चाणक्य नीति के अनुसार धन कमाने और उसकी बचत के लिए किन बातों को ध्यान रखना जरूरी है...
1. चाणक्य नीति के अनुसार अगर व्यक्ति कमाए हुए धन को अपने भोग-विलास की वस्तुओं की पूर्ति के लिए पानी की तरह बहाने लग जाए तो भविष्य में उसे बहुत परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इतने खर्चीले व्यक्ति के पास जरूरत के लिए धन नहीं बच पाता। इसलिए आवश्यकता के अनुसार ही धन खर्च करें। ताकि कठिन समय आने पर आपको किसी का मुंह न ताकना पड़े।
2. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को हमेशा ऐसे स्थान पर नौकरी या व्यवसाय की शुरुवात करनी चाहिए जहां उसे आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर मिल सकें। इससे आपकी कमाई भी अच्छी होगी और कभी आर्थिक मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
3. जिन लोगों का वित्तीय लक्ष्य तय नहीं होता उन्हें धन प्राप्त होने के बावजूद भी कई आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि ऐसे व्यक्तियों को इस बात का पता ही नहीं होता कि उन्हें कहां अपना धन खर्च करना है और कहां बचत करनी है। बिना लक्ष्य आप पैसा नहीं कमा सकते।
4. चाणक्य नीति के मुताबिक अगर आप कमाया हुआ सम्पूर्ण धन कहीं खर्च नहीं करते तो वह भी गलत है। क्योंकि पड़ा हुआ पैसा ठहरे हुआ पानी की तरह होता है। जिसका कोई लाभ नहीं है। इसलिए आपको अपने कमाए हुए धन को सही जगह खर्च करने के साथ ही निवेश करना भी आना चाहिए। ताकि जीवन में संतुलन बना रहे।
5. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अति हर चीज की बुरी होती है। इसलिए अगर आप वास्तविकता में धन के मामले में सुखी रहना चाहते हैं तो ना ज्यादा खर्चीले बनें और न ही ज्यादा बचत करें। इसलिए बचत और निवेश के साथ ही व्यक्ति को अपने धन को दान करना भी आना चाहिए। ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके।
Updated on:
16 Mar 2022 01:52 pm
Published on:
16 Mar 2022 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
