
ganeshji
Sankashthi Chaturthi Vrat: आज गुरुवार को संकष्टी चतुर्थी है, फाल्गुन महीने की संकष्टी चतुर्थी को द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के नाम से जानते हैं। आज देशभर में भक्त भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर व्रत रख रहे हैं। इस व्रत को माता पार्वती भी रख चुकी हैं। शाम को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखने वाले भक्त भगवान गणेश की पूजा कर चंद्र दर्शन करेंगे। चंद्र दर्शन का मुहूर्त रात 9.25 बजे हैं। इस व्रत में भगवान की पूजा के साथ संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा सुननी जरूरी है। इसलिए आज हम आपको संकष्टी चतुर्थी की वह कथा बता रहे हैं जो आपने शायद ही सुनी हो।
Sankashthi Chaturthi Vrat Katha: कथा के अनुसार भगवान शिव और माता पार्वती एक नदी किनारे बैठे थे। इस दौरान माता को चौपड़ खेलने की इच्छा हुई, भगवान इसके लिए राजी हो गए। लेकिन प्रश्न उठा कि हार-जीत का फैसला कैसे होगा। इस पर महादेव ने कुछ तिनके जुटाकर पुतला बनाया और उसमें प्राण प्रतिष्ठा कर दी। इसके बाद पुतले से कहा- पुत्र हम चौपड़ खेलना चाहते हैं तुम बताना कि खेल में हममें से कौन हारा और कौन जीता।
इसके बाद चौपड़ शुरू हुआ और तीन बार खेले गए चौपड़ में संयोग से माता पार्वती जीत गईं। लेकिन खेल संपन्न होने के बाद पुतले ने महादेव को विजयी बता दिया। इस पर आदिशक्ति नाराज हो गईं, उन्होंने बालक को दिव्यांग होने और कीचड़ में पड़ रहने का शाप दे दिया। इस पर बालक माफी मांगने लगा, उसने कहा-मैंने द्वेषवश ऐसा नहीं किया, अज्ञानता के कारण यह गलती की है। इस पर माता ने कहा-यहां गणेश पूजन के लिए नाग कन्याएं आती हैं, उनसे गणेश पूजन विधि पूछकर व्रत रखना। ऐसा करने पर तुम मेरी शरण में आ जाओगे। यह कहकर माता कैलाश चली गईं।
एक वर्ष बाद इस स्थान पर नाग कन्याएं आईं और बालक ने उनसे संकष्टी चतुर्थी व्रत की पूजा विधि पूछकर 21 दिन लगातार व्रत और पूजन किया। उसकी भक्ति से प्रसन्न होकर गणेशजी ने उससे मनोवांछित फल मांगने के लिए कहा। इस पर उसने कहा कि हे गणेशजी मुझमें इतनी शक्ति दीजिए कि अपने पैरों पर चलकर माता-पिता के साथ कैलाश पर्वत पर पहुंच सकूं, और वे यह देखकर प्रसन्न हो सकें। बालक को वरदान देकर गणेशजी अंतर्धान हो गए। उसके बाद बालक कैलाश पहुंचा और शिवजी को पूरी कथा सुनाई।
इधर, चौपड़ वाली घटना के बाद से माता पार्वती भगवान से विमुख हो गईं थीं। बालक के घटना बताने के बाद भगवान शिव ने भी 21 दिन तक श्रीगणेश के लिए व्रत किया। इससे माता के मन में शिव के प्रति नाराजगी खत्म हुई। इसके बाद यह व्रत विधि भगवान शंकर ने माता पार्वती को बताई। इस बीच माता के मन में भगवान कार्तिकेय से मिलने की इच्छा हुई, तब माता पार्वती ने भी 21 दिन तक श्रीगणेश का व्रत किया।
दूर्वा, फूल और लड्डू से पूजा अर्चना की। व्रत के 21 वें दिन कार्तिकेय स्वयं माता से मिलने आ पहुंचे। इसके बाद से श्री गणेश चतुर्थी का यह व्रत सभी मनोकामनाओं की पूर्ति वाला माना जाने लगा। इस व्रत से मनुष्य के सभी कष्ट दूर होते हैं और उसे सुख संपत्ति की प्राप्ति होती है।
Updated on:
09 Feb 2023 02:04 pm
Published on:
09 Feb 2023 02:01 pm

बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
