12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nag nagin real story: मरे हुए नाग से 15 दिनों तक लिपटी रही नागिन, ग्रामीण बोले- कुछ तो होने वाला है

Nag nagin real story: एक नागिन, मरे हुए नाग से 15 दिनों तक लिपटी रही

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Aug 04, 2019

NAG NAGIN STORY

यदि यह कहें की नाग-नागिन ( Nag Nagin ) पर बनी फिल्मों की कहानी यदि असल जिंदगी में देखने को मिली तो शायद आपको आश्चर्य होगा, लेकिन मध्यप्रदेश के मुरैना में नाग-नागिन का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जिसमें एक नागिन, मरे हुए नाग से 15 दिनों तक लिपटी रही। बता दें कि नाग को गांव के एक किसान ने मार दिया था। तब से मरे हुए नाग की लाश के पास जिंदा नागिन मौजूद रही। नाग-नागिन के आस पास लोगों की भीड़ जमा होने के बावजूद नागिन, मरे हुए नाग को छोड़कर कहीं नहीं गई। लोगों के लिए ये घटना किसी चमत्कार से कम नहीं है। लोग नाग-नागिन की पूजा करने लगे, चढ़ावा चढ़ा लगे। इस घटना को लेकर तरह-तरह बातें भी की जा रही है।

मध्यप्रदेश के जबलपुर में कुछ दिनों पहले बहुत ही हैरान कर देने वाली घटना हुई थी, जबलपुर के गुजराती मोहल्ले में रहने वाले लोगों को नागिन का डर है, कि नागिन उसके बदला लेगी। दरअसल, जबलपुर के गुजराती मोहल्ले में स्थानीय लोगों ने नाग-नागिन के जोड़े में से नाग को मार दिया था, लेकिन नागिन वहां से बच निकली थी और एक नाग की मौत हो गई थी। लोगों का डर है या अंधविश्वास लेकिन इसके अनुसार उसका मानना है कि नागिन अब उनसे नाग की मौत का बदला ले रही है और हर दिन किसी न किसी के घर में घुस जाती है।

मध्यप्रदेश के विदिशा में नाग-नागिन की एक अनोखी प्रेम कहानी देखने को मिली, जहां 20 साल तक साथ रहने के बाद नाग के साथ नागिन ने भी दम तोड़ दिया। जी हां, यह नाग-नागिन का जोड़ा जिंद बाबा के मंदिर में बरसों से रह रहा था। इनके दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते थे । लेकिन अचानक दोनों की मौत हो गई। लोगों के अनुसार नाग की पहले मौत हो चुकी थी उसके थोड़ी देर बाद ही नागिन ने भी नाग के पास ही अपना दम तोड़ दिया। आस्था का केंद्र होने के कारण लोगों को दुख हुआ, लोगों ने दोनों का साथ में विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया।