2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हस्तरेखा शास्त्र: चंद्र पर्वत से गुजरने वाली इस रेखा के कारण शादी के बाद व्यक्ति बनता है धनवान

Palmistry Lines: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के हाथ में कई तरह की रेखाएं होती हैं जिनसे उसके भविष्य से जुड़ी बातों का पता लगाया जा सकता है। वहीं व्यक्ति की हथेली में चंद्र पर्वत को बहुत खास माना जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification
palmistry lines, hatheli me chandra parvat, chandra parvat se bhagya rekha, palmistry lines moon mount, palmistry money line after marriage, hath me chandra parvat kaha hota hai, religion, hast rekha gyan,

हस्तरेखा शास्त्र: चंद्र पर्वत से गुजरने वाली इस रेखा के कारण शादी के बाद व्यक्ति बनता है धनवान

हस्तरेखा शास्त्र के द्वारा व्यक्ति के हथेली में मौजूद रेखाओं और निशानों के आधार पर उसके भाग्य के बारे में जाना जा सकता है। इन्हीं रेखाओं के आधार पर पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति को उसके जीवन के किस मोड़ पर आकर तरक्की मिलना शुरू होगी या फिर भाग्य का साथ कब मिलेगा। वहीं व्यक्ति के हाथ में बुध पर्वत के ठीक नीचे चन्द्र पर्वत होता है जो हथेली में जड़ को स्पर्श करता है। हस्तरेखा शास्त्र में चंद्र पर्वत का खास स्थान होता है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी विशेषताएं...

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा चंद्र पर्वत से होकर गुजरती है तो यह व्यक्ति के जीवन में प्रारंभ में कई परेशानियां पैदा कर सकती है लेकिन चंद्र पर्वत से निकलकर और शनि पर्वत तक जाने वाली ये रेखा जिन लोगों के हाथों में होती है उन्हें विवाह के बाद भाग्य का जमकर साथ मिलता है और काफी तरक्की हासिल होती है।

इसके अलावा यदि हथेली में भाग्य रेखा मणिबंध से होकर निकलती है और शनि पर्वत तक जाती है तो ऐसे लोगों पर शादी के बाद मां लक्ष्मी की खूब कृपा होती है। इन्हें अपने कार्यों में सफलता मिलने लगती है।

यह भी पढ़ें: राशिफल 24 अगस्त 2022: कन्या राशि वाले जीवनसाथी के साथ शॉपिंग का लुफ्त उठाएंगे, वृश्चिक वालों की यात्रा शुभ रहेगी