27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हस्तरेखा शास्त्र: अपनी बुद्धि के बल पर सब कुछ हासिल कर सकते हैं ये लोग जिनके हाथ में होती है ऐसी रेखा

हस्तरेखा शास्त्र: सिमियन रेखा जिन लोगों के हाथ में पाई जाती है, वे लोग अपने बुद्धि और चातुर्य के बल पर सभी कार्यों में सफलता हासिल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं हथेली में कहां बनती है ये रेखा और क्या हैं इसके संकेत...

2 min read
Google source verification
हस्तरेखा शास्त्र, बुद्धिमान लोग, चतुर, सफल व्यक्ति की निशानी, हाथ की रेखा, सिमियन रेखा, करियर, नौकरी, धन लाभ, सिमियन लाइन, simian line in hindi, palmistry simian line both hands, palmistry meaning in hindi, intelligent people, intelligent line in palmistry,

हस्तरेखा शास्त्र: अपनी बुद्धि के बल पर सब कुछ हासिल कर सकते हैं ये लोग जिनके हाथ में होती है ऐसी रेखा

हस्तरेखा शास्त्र में व्यक्ति के हाथ में कई तरह की रेखाएं मौजूद होती हैं। जो व्यक्ति के अलग अलग गुणों और उसके भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देती हैं। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार आपकी हथेली में पाई जाने वाली रेखाओं में से कोई रेखा आपके वैवाहिक जीवन, कोई स्वास्थ्य, कोई शिक्षा, लव लाइफ, करियर तो कोई आपके व्यापार से जुड़ी चीजों के बारे में जानकारी देती हैं। इन्हीं में से एक होती है सिमियन रेखा। सिमियन रेखा जिन लोगों के हाथ में पाई जाती है, वे लोग अपने बुद्धि और चातुर्य के बल पर सभी कार्यों में सफलता हासिल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं हथेली में कहां बनती है ये रेखा और क्या हैं इसके संकेत...

सिमियन रेखा की स्थिति

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार सिमियन रेखा हथेली में हृदय और मस्तिष्क रेखा के जुड़ाव से बनती है। जिन लोगों के हाथ में ये सिमियन रेखा होती है यह उन लोगों की मजबूत भावनात्मक और मानसिक स्थिति को दर्शाती है।

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार पुरुषों की हथेली में सिमियन रेखा धन से संबंधित भविष्यवाणी करती है। साथ ही जिन लोगों के हाथ में सिमियन रेखा मौजूद होती है वे बहुत बुद्धिमान और स्थिर विचार वाले लोग होते हैं। ऐसे लोग हर काम को बड़े आत्मविश्वास से करते हैं। सिमियन रेखा की मौजूदगी व्यक्ति को स्पष्ट निर्णय लेने में मदद करती है।

यही नहीं हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के हाथ में सिमियन रेखा मौजूद है तो ये लोग जीवन में बेहतर प्रदर्शन करते हैं और ईमानदार होते हैं। महिलाओं के लिए इस रेखा का मतलब उनके करियर की प्रति झुकाव से होता है। इसके अलावा जिन आदमियों के बाएं हाथ में ये हस्त रेखा पाई जाती है उन्हें जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती और खूब धन लाभ होता है।

यह भी पढ़ें: ये डरावने सपने आने वाले समय में धनवान बनने का देते हैं संकेत