27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! 27 जून तक फूंक-फूंक कर रखें कदम, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

आज ( 22 जून ) सूर्य आर्द्रा नक्षत्र में कर रहा प्रवेश इस बार 22 से 27 जून तक रहेगा पंचक ( panchak 22 june ) इस दौरान फूंक-फूंक कर रखें कदम, हो सकता है बड़ा नुकसान

less than 1 minute read
Google source verification
panchak

सावधान! 27 जून तक फूंक-फूंक कर रखें कदम, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

आज ( 22 जून ) सूर्य आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है। इसके साथ ही आज से पंचक ( Panchak 2019 ) भी शुरू हो रहा है। माना जाता है कि ग्रह नक्षत्रों को एक साथ आने से बने खास योग को पंचक कहा जाता है। इस बार 22 जून से पंचक ( panchak 22 june ) लग रहा है। इस दिन शनिवार ( Saturday ) होने के कारण यह मृत्यु पंचक है। विद्वान मानते हैं कि ये हानिकारक नक्षत्रों का योग होता है। पंचक काल ( panchak kaal ) में कोई भी काम करने से पहले फूंक-फूंक कर कदम रखना चाहिए, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता है।

ये भी पढ़ें- पंचक 2019 : 22 से 27 जून तक रहें संभलकर, किया ये काम तो होगा भारी नुकसान

क्या होता है पंचक

ज्योतिष के अनुसार, पांच नक्षत्रों के विशेष मेल से बनने वाले योग को पंचक कहा जाता है। ज्योतिष के अनुसार, चंद्रमा एक राशि में ढाई दिन रहता है। इस तरह चंद्रमा दो राशियों में पांच दिन तक रहता है। इन पांच दिनों को पंचक कहा जाता है। इस बार 22 से 27 जून तक पंचक रहेगा। इस दौरान शुभ कार्य करने से मना किया जाता है।

पंचक में क्या न करें