14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Paush Amavasya 2022: इस दिन यह काम पड़ेंगे भारी, जान लें तिथि और मुहूर्त

पौष अमावस्या 23 दिसंबर को लग रही है, इस दिन कई काम आपको शुभ फल देते हैं। लेकिन इस दिन किए गए कुछ काम देवताओं को आपसे नाराज कर सकते हैं। इसलिए भूलकर भी इस दिन इस तरह के कोई काम नहीं करना चाहिए, वर्ना ये काम आपका भाग्योदय कराने की जगह भारी पड़ सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Dec 22, 2022

amavasya.jpg

पौष अमावस्या

भोपाल. अंग्रेजी कैलेंडर का साल 2022 बीतने वाला है, इस तरह हिंदू कैलेंडर के मुताबिक पड़ने वाली पौष माह की अमावस्या इस साल की आखिरी अमावस्या है। पौष माह की अमावस्या के दिन तीर्थ स्नान, दान, ब्राह्मणों को भोजन, श्राद्ध और तर्पण से पितरों को बैकुंठ की प्राप्ति होती है, इसलिए वे वंशजों को आशीर्वाद देते हैं, जिससे वंशजों को सुख-समृद्धि मिलती है। लेकिन इस दिन किए गए कुछ काम व्यक्ति के लिए उल्टे पड़ सकते हैं। इसलिए इन कामों को नहीं करना चाहिए।


यह काम न करें: प्रयागराज के आचार्य प्रदीप पाण्डेय का कहना है कि पौष अमावस्या 23 दिसंबर को है, अमावस्या की तिथि जानकर इस दिन कुछ कामों से परहेज करना चाहिए, वर्ना ये नुकसानदायक हो सकते हैं।


तुलसी बेलपत्र न तोड़ें: आचार्य प्रदीप का कहना है कि कुछ तिथियों पर तुलसी और बेलपत्र तोड़ना ठीक नहीं होता, अगर जरूरी है तो इसे पहले ही तोड़कर रख लें। अमावस्या पर भी पूजा के लिए इन चीजों की जरूरत है तो पहले ही तोड़ लेना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः New Year 2023: जानें किस दिशा में कैलेंडर लगाने में नुकसान, कहां होता है फायदा


बुजुर्गों का अनादर न करें: अमावस्या को छोटा पितृपक्ष का भी दर्जा है, इस तिथि पर पितरों की शांति के लिए श्राद्ध तर्पण भी किया जाता है। इसलिए इस तिथि पर बुजुर्गों का अनादर नहीं करना चाहिए और यथाशक्ति दान पुण्य भी करना चाहिए। बुजुर्गों का सम्मान न करने से धन हानि की आशंका बनती है।

ये भी पढ़ेंः कालसर्प दोष निवारण के लिए इस दिन करें पूजा, जान लें पौष अमावस्या तिथि और पूजा मुहूर्त


विवाद न करें: अमावस्या के दिन किसी से लड़ाई झगड़े से बचना चाहिए. इस दिन क्रोध, हिंसा, अनैतिक कार्य से बचना चाहिए। मान्यता है कि इससे पितर नाराज होते हैं। यह भी मान्यता है कि इस दिन नकारात्मक शक्तियां अधिक प्रभावी होती हैं, इसलिए सुनसान जगहों पर जाने से बचना चाहिए। इस दिन ब्रह्मचर्य का भी पालन करना चाहिए।


वृक्षों को नुकसान न पहुंचाएं: भारतीय सभ्यता में पीपल, बबूल, नीम, आंवला सभी पेड़ों की किसी न किसी रूप में पूजा की जाती है। इसलिए अमावस्या के दिन इन वृक्षों को नुकसान पहुंचाने से परहेज करना चाहिए। मान्यता है कि इन सब कृत्यों से पितृ दोष लगता है और संसार के पालक श्रीहरि विष्णु नाराज होते हैं।

ये भी पढ़ेंः Vivah Muhurt 2023 List: खूब हैं नए साल में विवाह मुहूर्त, न लीजिए टेंशन

इसका सेवन न करें: अमावस्या के दिन प्याज, लहसुन, मांस, मदिरा जैसे तामसिक भोजन से भी बचना चाहिए। इसके अलावा इस दिन दूसरों के घर भोजन से भी परहेज करना चाहिए वर्ना आपके अर्जित पुण्य के फल भोजन कराने वाले व्यक्ति को मिल जाते हैं।


पौष अमावस्या का शुभ मुहूर्तः पंचांग के अनुसार पौष अमावस्या तिथि 22 दिसंबर 2022 को शाम 07 बजकर 13 मिनट पर शुरू हो रही है और यह अगले दिन यानी कि 23 दिसंबर 2022 को दोपहर 03 बजकर 46 मिनट तक है। इस तरह उदयातिथि में पौष अमावस्या 23 दिसंबर शुक्रवार को मानी जाएगी।