1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन मास में जन्मे लोग होते हैं बड़े दिलदार, अपने हंसमुख स्वभाव से कर देते हैं सबको प्रभावित

Sawan Month Born People: सावन का महीना हर साल जुलाई और अगस्त माह के बीच में आता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन के महीने में जन्मे जातक बड़े दिलदार होते हैं और ये ज्यादातर दिमाग के बजाय अपने दिल से निर्णय लेते हैं।

2 min read
Google source verification
sawan maas me janme log, july me janme logo ki love life, july me janme log kaise hote hai, july me janme logo ka nature, july me janme logo ka career, people born in july facts, july born characteristics, latest religious news,

सावन मास में जन्मे लोग होते हैं बड़े दिलदार, अपने हंसमुख स्वभाव से कर देते हैं सबको प्रभावित

हिंदू धर्म में सावन का महीना भगवान शिव की पूजा और भक्ति को समर्पित माना गया है। हर साल जुलाई और अगस्त माह के बीच सावन का महीना आता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि आपका जन्म किस माह में हुआ है इसके आधार पर व्यक्ति का स्वभाव और भविष्य के बारे में बताया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि सावन महीने में जन्मे जातक कैसे होते हैं...

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन के महीने में जन्मे जातक अक्सर अपने फैसले दिमाग की बजाए दिल से लेते हैं। वहीं कई बार भावनाओं में बहकर लिए गए अपने निर्णयों के कारण इन्हें खुद ही नुकसान उठाने पड़ जाते हैं।

जुलाई में जन्मे लोगों के मन में सबके लिए प्रेम होने के कारण इन्हें चाहने वालों की संख्या भी काफी होती है। वैसे तो ये हर परिस्थिति में बड़े शांत रहते हैं परंतु कभी इन्हें गुस्सा आ जाए तो ये आग-बबूला हो उठते हैं।

इस माह में जन्मे जातकों के बारे में कहा जाता है कि इनकी प्रबंधन क्षमता बहुत अच्छी होती है और ये अगर एक बार किसी काम को करने का मन बना लें तो उसे पूरा करके ही इन्हें सुकून मिलता है।

ज्योतिष अनुसार ये लोग वैसे तो जल्दी प्यार में पड़ते नहीं है परंतु अगर इन्हें कोई पसंद आ जाए तो ये पूरी ईमानदारी के साथ अपना रिश्ता निभाते हैं। इसके अलावा इन लोगों को मुख्य रूप से व्यापार और खेल के क्षेत्र में बेहतर सफलता मिलती है। साथ ही इनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहती है।

इस माह में जन्मे लोग खाने-पीने की भी बड़े शौकीन होते हैं। वहीं ज्योतिष अनुसार इनका लकी रंग पीला, नीला तथा नारंगी होता है। इसके अतिरिक्त इन जातकों के लिए शुभ दिन रविवार, सोमवार और शुक्रवार माना गया है.

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: कब पड़ रही है 2022 में सावन शिवरात्रि, जानिए इस विशेष दिन का महत्व और पूजा का शुभ मुहूर्त