7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उल्लेखनीय कार्यों के लिए सिंधी समाज की शख्सियतों का हुआ सम्मान

सांस्कृतिक सचिव प्रिया ज्ञानानी के निर्देशन में सिन्धी गानों पर एकल व सामूहिक नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। गायक सागर लालवानी ने अपनी सुरीली आवाज से सभी का मन मोह लिया। संत कंवरराम में के रूप महेश किशनानी ने समा बांध दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Shipra Gupta

Apr 13, 2024

ree.png

जयपुर. सिंधु संस्कृति प्रसार संस्था की ओर से 58 वां सिंधी भाषा दिवस समारोह मानसरोवर एस.एफ.एस.सामुदायिक केंद्र में आयोजित हुआ। संस्था के जयपुर अध्यक्ष गोपाल लालवानी और महासचिव नरेश लालवानी ने बताया कि समाजसेवी महेश हरदासानी और अध्यक्ष चेटीचंड सिंधी मेला समिति जयपुर ग्रेटर को मायादेवी चेतनदास स्मृति सिंधियत अवॉर्ड, 2024 से सम्मानित किया।

समाजसेवी प्रमोद कुमार नावानी को दादा लेखराज, कृष्णा एवं हरीश मेंघाणी को सिंधु संस्कृति अवार्ड 2024 से नवाजा गया। भारतीय सेना लेफ्टीनेंट पद पर नियुक्त प्रतीक जेठानंदानी के माता-पिता, राजस्थान प्रशासनिक सेवा में नव नियुक्त रमेश ईनानी, गायक सागर लालवानी, डॉ. प्रदीप गेहानी तथा डॉ. रवीना लालचंदानी को सिंधु प्रतिभा सम्मान से और श्रीचंद दीवान को भामाशाह सम्मान से नवाजा गया। शिक्षा सचिव रामराज आहूजा ने बताया कि सिंधी के विकास में शिक्षा मित्रों का योगदान विषय पर संगोष्ठी हुई।

सांस्कृतिक सचिव प्रिया ज्ञानानी के निर्देशन में सिन्धी गानों पर एकल व सामूहिक नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। गायक सागर लालवानी ने अपनी सुरीली आवाज से सभी का मन मोह लिया। संत कंवरराम में के रूप महेश किशनानी ने समा बांध दिया।